कोलोरैडो: मान लीजिए की आप सुबह दौड़ने के लिए निकले हैं और आपका सामना शेर से हो जाए तो आप क्या करेंगे. ज़ाहिर सी बात है कि पहले तो डर के मारे आपके प्राण पखेरू उड़ जाए और रही सही कसर शेर पूरा कर दे. लेकिन जब बात ज़िंदगी और मौत की होती है तो कुछ मौकों पर ऐसा नहीं होता है और मौत पर जीत पाने के लिए इंसान कुछ भी कर जाता है. ऐसा ही एक मामला अमेरिका के कोलोरैडो से सामने आया है जहां ऐसे ही एक स्थिति में एक व्यक्ति ने पहाड़ी शेर का गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतार दिया.
फिलहाल हॉस्पिटल में इलाज करवा रहे इस व्यक्ति पर 36 किलो के एक पहाड़ी शेर ने हमला कर दिया. ये हमला उस दौरान हुआ जब वो दौड़ने के लिए गया था. लेकिन अचानक से हुए इस हमले से ये व्यक्ति डरा नहीं और पहाड़ी शेर को मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद घायल अवस्था में अपनी कार तक पहुंता और ख़ुद ही ख़ुद को हॉस्पिटल तक ले गया.
अधिकारियों के मुताबिक व्यक्ति के चेहर पर घाव लगे हैं, उसकी कलाई ज़ख्मी है और बांह, पैर के अलावा पीठ पर भी ज़ख्म हैं. मामला इसी हफ्ते के सोमवार यानी चार फरवरी 2019 का है. वन्यजीवन अधिकारियों ने जब तलाश की तो उन्हें इस धावक की कई सारी चीज़ों के साथ मृत पहाड़ी शेर का शरीर भी मिला.
पीड़ित व्यक्ति के मुताबिक उसे अचानक से एक आवाज़ सुनाई दी और जब वो आवाज़ की ओर पलटा तो अचानक से उस पर हमला हो गया. इसके बाद शेर ने उसके जकड़ लिया और इससे बाहर आने के पहले व्यक्ति के चेहरे और कलाई को घायल कर दिया. पार्क के मैनेजर का कहना है कि धवाक ने वो सब किया जो वो ख़ुद को बचाने के लिए कर सकता था.
आपको बता दें कि मिली जानकारी के मुताबिक कोलोरैडो में पिछली एक सदी में पहाड़ी शेरों के हमले में 20 के करीब लोगों की जानें गई हैं. इसी का हवाला देकर पार्क के अधिकारियों का कहना है ऐसी घटनाएं सामान्य नहीं हैं. कोलोरैडो में ऐसा पिछला हमला जून 2016 में हुआ था.
ये भी देखें
मास्टर स्ट्रोक : फुल एपिसोड