मास्को: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ प्रदर्शनों को लेकर पुलिस ने 380 कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया. विपक्ष के नेता व्याचेस्लाव माल्तसेव ने अपनी वेबसाइट पर पोस्ट कर लोगों से ‘पुतिन के अत्याचार’ के खिलाफ ‘जनांदोलन’ करने की अपील की थी.


राजनीतिक प्रदर्शनों के दौरान हिरासत में लिये जाने वाले लोगों की निगरानी करने वाले मानवाधिकार संगठन ओवीडी-इंफो ने बताया, ‘‘हमारे पास 380 लोगों को हिरासत में लिए जाने की जानकारी है. 13 लोगों को सेंट पीटर्सबर्ग जबकि 346 को मास्को में हिरासत में लिया है.’’


उन्होंने बताया कि संगीन जुर्म की जांच करने वाली ताकतवर जांच समिति के अधिकारी थानों में हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर रहे हैं. बताते चलें कि साल 2000-2008 के बीच रूस के राष्ट्रपति रहे पुतिन दोबारा साल 2012 में देश के राष्ट्रपति बने और तब से इस पद पर बरकरार हैं. बीच में वे देश के भी पीएम थे.


बेहद शक्तिशाली नेता पुतिन पर मानवाधिकार हनन के अलावा विपक्ष के साथ बेहद सख्ती से पेश आने और देश के संविधान और चुनावों को अपने पक्ष में प्रभावित करने के आरोप लगते रहे हैं.