Russia Latest News: रूसी विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी की विधवा पत्नी यूलिया नवलनाया ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ सख्त शब्दों का इस्तेमाल किया है. शनिवार (24 फरवरी 2024) को उन्होंने रूसी अधिकारियों से अपने पति के पार्थिव शरीर की मांग की. इसके अलावा उन्होंने पुतिन के खिलाफ 'शैतान' शब्द का इस्तेमाल किया. नवलनाया ने रूसी राष्ट्रपति पर आरोप लगाया है कि वह उनके पति के पार्थिव शरीर की यातना कर रहे हैं.


यूट्यूब पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में नवलनाया को कहते हुए सुना जा सकता है कि पुतिन ने उनके पति के पार्थिव शरीर को बंधक बना रखा है. इसके अलावा उन्होंने पुतिन के ईसाई होने पर भी सवाल उठाया है.


इससे पहले शुक्रवार (23 फरवरी 2024) को नवलनी की मां ल्यूडमिला ने भी अपना बयान दिया था. उनका कहना है कि रूसी अधिकारी नवलनी के पार्थिव शव को सार्वजनिक रूप से अंतिम संस्कार और दफनाने के खिलाफ हैं. जिससे हिंसा बढ़ने की संभावना है. 


नवलनी की मां के मुताबिक उनसे एक अधिकारी ने कहा कि आपको हमारी मांगों पर गौर करना चाहिए. क्योंकि नवलनी का शरीर काफी तेजी से सड़ रहा है. नवलनी के सहयोगियों के मुताबिक रूसी अधिकारियों ने उनके परिवार वालों को धमकी दी है कि अगर वह उनकी शर्तों को नहीं मानते हैं तो वह शव को कहीं दूर दफना देंगे.


वीडियो में भावुक यूलिया नवलनाया को कहते हुए सुना जा सकता है कि नवलनी के शव को ठिकाने लगाने के लिए पुतिन व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार हैं. वह नवलनी के निधन के बाद भी उसे यातना दे रहे हैं, जैसा कि जब वह जीवित था तब उन्होंने उसे दिया.


नवलनाया ने आगे कहा, 'हम पहले से ही जानते थे कि पुतिन का विश्वास नकली है, लेकिन अब हम इसे पहले से अधिक स्पष्ट रूप से देख रहे हैं. कोई भी सच्चा ईसाई कभी भी वह नहीं कर सकता जो पुतिन अब एलेक्सी के शरीर के साथ कर रहे हैं.'


यह भी पढ़ें- मॉर्निंग वॉक पर निकली थी नर्सिंग स्टूडेंट, जॉर्जिया यूनिवर्सिटी परिसर में झील के पास मिला शव