एक्सप्लोरर

रूस के राजदूत बोले- 'तेल लेने पर भारत की आलोचना करना पश्चिमी देशों का दोहरा रवैया'

India-Russia: भारत में रूस के राजदूत डेनिस अलीपोव ने कहा कि भारत की आलोचना करने वाले पश्चिमी देश खुद को अपने अवैध प्रतिबंधों से छूट देकर रूसी ऊर्जा संसाधन खुद खरीदने के लिए चुप्पी साधे रहते हैं.

India-Russia Relations: भारत में रूस (Russia) के राजदूत डेनिस अलीपोव (Denis Alipov) ने रविवार को कहा कि उनके देश से कच्चा तेल आयात करने पर भारत (India) की आलोचना करना, लेकिन 'अपने अवैध प्रतिबंधों' से खुद को छूट देना पश्चिमी देशों के सिद्धांतहीन रुख और दोहरे मापदंड को दिखाता  है. रूसी राजदूत ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए इंटरव्यू में कहा कि भारत और रूस के बीच व्यापार बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच भुगतान की कई प्रणालियां मौजूद हैं और एशिया एवं पश्चिम एशिया में व्यवहार्य विकल्पों की पेशकश करने वाले कुछ 'साझेदारों' के साथ तीसरे देशों की मुद्राओं का उपयोग करने का भी एक विकल्प है.

बता दें कि ऐतिहासिक रूप से, भारत के लिए जीवाश्म ईंधन (पेट्रोल, डीजल आदि) का प्रमुख स्रोत रूस नहीं रहा है, लेकिन पिछले कुछ महीनों में भारत में रियायती दर पर रूसी कच्चे तेल के आयात में भारी वृद्धि देखी गई है, जबकि पश्चिमी देश इस पर आपत्ति जता चुके हैं. 

राजदूत डेनिस अलीपोव ने कहा, 'भारत की आलोचना करने वाले पश्चिमी देश खुद को अपने अवैध प्रतिबंधों से छूट देकर रूसी ऊर्जा संसाधन खुद सक्रियता से खरीदने के तथ्य के प्रति ना केवल चुप्पी साधे रहते हैं, बल्कि ऐसा करके वे अपने सिद्धांतहीन रुख और दोहरे मापदंडों को भी स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करते हैं.' उन्होंने कहा कि यूरोप ने शक्ति की अमेरिका की महत्वाकांक्षा का 'तुष्टिकरण' करने की प्रक्रिया में अपनी स्वतंत्र आवाज पूरी तरह खो दी है और अब वह विश्व के लिए ऊर्जा (तेल और गैस) की कीमतों में वृद्धि करके अपने आर्थिक कल्याण को जारी रखने की कोशिश कर रहा है.

रूस और भारत के बीच बढ़ता व्यापार
रूसी राजदूत ने कहा कि रूस के खिलाफ पश्चिमी देशों के प्रतिबंधों का भारत-रूस व्यापार पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है और केवल इस वर्ष के पहले छह महीनों में 11.1 अरब डॉलर का व्यापार हुआ है, जो 2021 में लगभग 13 अरब डालर था. उन्होंने कहा, 'हमारे पास यह यकीन करने का उचित कारण है कि इस साल के अंत तक हम ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना लेंगे और यह केवल हाइड्रोकार्बन की बड़े पैमाने पर आपूर्ति के कारण नहीं है जो 10 गुना से अधिक बढ़ गया है.'द्विपक्षीय व्यापार की कई भुगतान प्रणालियों का जिक्र करते हुए अलीपोव ने कहा कि उनमें से एक प्रणाली राष्ट्रीय मुद्रा का इस्तेमाल है. उन्होंने कहा कि हाल के सालों में राष्ट्रीय मुद्राओं में व्यापार की मात्रा 40 प्रतिशत से अधिक रही है.

अलीपोव ने कहा, 'हाल में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने एक विशेष परिपत्र जारी किया, जो अंतरराष्ट्रीय व्यापार में रुपये के उपयोग को बढ़ाता है. यह व्यापारिक समुदाय के लिए राष्ट्रीय मुद्राओं में चालान, भुगतान और कार्य निष्पादन के विकल्प का समर्थन करने की दिशा में एक और कदम है.' उन्होंने कहा, 'इसके अलावा, एशिया एवं पश्चिम एशिया में व्यवहार्य विकल्पों की पेशकश करने वाले कुछ साझेदारों के साथ तीसरे देशों की मुद्राओं का उपयोग करने का भी एक अन्य विकल्प है. हम ब्रिक्स (ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका का समूह) अंतरराष्ट्रीय आरक्षित निधि की स्थापना में भी अपार संभावनाएं देखते हैं.'

अलीपोव ने बताया कि जिन रूसी कंपनियों एवं बैंक पर प्रतिबंध नहीं लगाए गए हैं, वे अब भी डॉलर और यूरो का उपयोग करके आर्थिक गतिविधियां कर सकते हैं. उन्होंने कहा, 'जहां तक पश्चिमी देशों द्वारा लगाए प्रतिबंधों की बात है, तो उनके दुष्प्रभावों का राजनीतिक और आर्थिक रूप से जाहिर तौर पर गलत आकलन किया गया. ईंधन और खाद्य वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि ने दुनिया भर में मुद्रास्फीति बढ़ा दी और यहां तक कि विकसित अर्थव्यवस्थाओं में भी मंदी का खतरा पैदा हो गया.'अलीपोव ने कहा कि 'उभरते अवसरों' का लाभ उठाकर व्यापार सहयोग में और विविधता लाने में रूस और भारत की दिलचस्पी बढ़ रही है. उन्होंने कहा, 'समग्र उद्देश्य एक दूसरे की आर्थिक रणनीतियों का पूरक बनना है, क्योंकि दोनों देशों का लक्ष्य आत्मनिर्भरता के स्तर को बढ़ाना है और दोनों वित्तीय लेनदेन और साजो-सामान के स्थायी तंत्रों की मदद से नए बाजार की तलाश करने के इच्छुक हैं.'

यूक्रेन पर भारत के रुख को लेकर रूस ने क्या कहा?
यूक्रेन संकट पर भारत के रुख के बारे में पूछे जाने पर अलीपोव ने कहा कि नयी दिल्ली का रुख निरंतर एक जैसा रहने का रूस सम्मान करता है और उसकी सराहना करता है क्योंकि यह अंतरराष्ट्रीय कानून की ठोस नींव और राष्ट्रीय हितों की रणनीतिक सोाच पर आधारित है.उन्होंने कहा कि भारत के साथ रूस की रणनीतिक साझेदारी की सबसे अच्छी विशेषता यह है कि यह किसी के खिलाफ नहीं है. उन्होंने कहा, 'हम यह भी महसूस करते हैं कि भारतीय समाज में इस बात की गहरी समझ है कि फरवरी 2022 से बहुत पहले शुरू हो चुके यूक्रेनी संकट का मूल क्या है.' भारत ने यूक्रेन पर रूस के हमले की अभी तक आलोचना नहीं की है और वह यह कहता रहा है कि संकट का समाधान बातचीत के जरिए किया जाना चाहिए.रूसी राजदूत ने कहा, 'अविभाजित सुरक्षा प्राप्त करना, समान बहु-ध्रुवीयता और वैश्विक शासन का लोकतंत्रीकरण हमारी साझा आकांक्षाएं हैं, जबकि साझा मूल्यों के नाम पर तानाशाही और एकध्रुवीयता का इस्तेमाल करके इन सहज प्रवृत्तियों को रोकने का प्रयास अतीत की बात हो चुकी है.'

यह भी पढ़ें-

India On Russian Oil: रूस से तेल खरीदना बंद नहीं करेगा भारत, विदेश मंत्री जयशंकर ने दुनिया को सुनाई खरी-खरी

India-Russia: भारत और रूस में बड़ा करार, हवाई अड्डों के लिए लैंडिंग सिस्टम इंस्ट्रूमेंट कराएगी मुहैया

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

'पाकिस्तान आतंकवाद की फैक्ट्री, PM शहबाज का भाषण सिर्फ एक मजाक', UNGA में भारत ने सुना दी खरी-खरी
'पाकिस्तान आतंकवाद की फैक्ट्री, PM शहबाज का भाषण सिर्फ एक मजाक', UNGA में भारत ने सुना दी खरी-खरी
मुंबई में आतंकी हमले का अलर्ट, इन जीचों पर लगाई गई रोक
मुंबई में आतंकी हमले का अलर्ट, इन जीचों पर लगाई गई रोक
विनोद खन्ना ने बनाया था हिरोइन, सलमान खान संग दी  हिट फिल्म, लेकिन करियर रहा फ्लॉप, अब 12 सालों से जी रही गुमनाम जिंदगी
सलमान खान संग दी हिट फिल्म, लेकिन करियर रहा फ्लॉप, अब 12 सालों से जी रही गुमनाम जिंदगी
बड़े बजट की पहली फिल्म बंद हुई तो इस एक्टर को लगा था तगड़ा झटका, मुंडवा लिया था सिर
पहली फिल्म बंद हुई तो इस एक्टर को लगा था तगड़ा झटका, मुंडवा लिया था सिर
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

क्यों लेगी Central Government दूसरी छमाही में  ₹6.61 लाख करोड़ का उधार?Tax Rule Changes:Income Tax, STT, TDS Rates, आधार कार्ड को लेकर 1 अक्टूबर 2024 से बदल जाएंगे ये नियमबिना Bank Account के भी निकालें पैसे! NCMC कार्ड की पूरी जानकारी |UP Politics : यूपी टू बिहार...बैंड बाजा नाम विवाद | 24 Ghante 24 Reporter

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
'पाकिस्तान आतंकवाद की फैक्ट्री, PM शहबाज का भाषण सिर्फ एक मजाक', UNGA में भारत ने सुना दी खरी-खरी
'पाकिस्तान आतंकवाद की फैक्ट्री, PM शहबाज का भाषण सिर्फ एक मजाक', UNGA में भारत ने सुना दी खरी-खरी
मुंबई में आतंकी हमले का अलर्ट, इन जीचों पर लगाई गई रोक
मुंबई में आतंकी हमले का अलर्ट, इन जीचों पर लगाई गई रोक
विनोद खन्ना ने बनाया था हिरोइन, सलमान खान संग दी  हिट फिल्म, लेकिन करियर रहा फ्लॉप, अब 12 सालों से जी रही गुमनाम जिंदगी
सलमान खान संग दी हिट फिल्म, लेकिन करियर रहा फ्लॉप, अब 12 सालों से जी रही गुमनाम जिंदगी
बड़े बजट की पहली फिल्म बंद हुई तो इस एक्टर को लगा था तगड़ा झटका, मुंडवा लिया था सिर
पहली फिल्म बंद हुई तो इस एक्टर को लगा था तगड़ा झटका, मुंडवा लिया था सिर
IPL 2025: रिटेंशन अनाउंसमेंट पर बड़ा अपडेट, बेंगलुरु में मीटिंग के बाद आज हो सकती है घोषणा
IPL रिटेंशन अनाउंसमेंट पर अपडेट, बेंगलुरु में मीटिंग के बाद होगी घोषणा
नाम अपडेट होने के कितने दिन बाद घर पर डिलीवर होता है पैन कार्ड?
नाम अपडेट होने के कितने दिन बाद घर पर डिलीवर होता है पैन कार्ड?
Bhagat Singh Jayanti 2024: खून से सनी मिट्टी को घर पर क्यों रखते थे भगत सिंह? जो बन गई अंग्रेजों का काल
खून से सनी मिट्टी को घर पर क्यों रखते थे भगत सिंह? जो बन गई अंग्रेजों का काल
नॉर्थ-ईस्ट में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का विरोध! प्रदर्शन करने वाले बोले- बीफ हमारे खाने का हिस्सा
नॉर्थ-ईस्ट में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का विरोध! प्रदर्शन करने वाले बोले- बीफ हमारे खाने का हिस्सा
Embed widget