कोरोना संकट से जूझ रही पूरी दुनिया के लिए रूस से अच्छी खबर आ रही है. बता दें कि रूस ने दावा किया है कि उसने कोरोना वायरस संक्रमण की एक और वैक्सीन बना ली है. कोरोना संक्रमण के मामलों में हो रहे इजाफे के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने घोषणा की है कि रूस ने अपनी दूसरी कोरोना वैक्सीन ‘EpiVacCorona’ को रजिस्टर करा लिया है और सरकार ने इस वैक्सीन को मंजूरी भी दे दी है. रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि Sputnik V के बाद, रूस ने शुरुआती ट्रायल के बाद कोविड-19 की दूसरी वैक्सीन को मंजूरी दी है.
रूसी राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि अब पहली और दूसरी वैक्सीन के प्रोडक्शन को बढाने की जरूरत है. बता दें कि दूसरी वैक्सीन को साइबेरिया स्थित वेक्टर इंस्टीट्यूट ने बनाया है जो पेप्टाइड पर बेस्ड है. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए इस वैक्सीन की दो खुराक देने की जरूरत होगी. इसे करीब 100 वालंटियर्स पर भी टेस्ट किया गया है. जानकारी के मुताबिक इस वैक्सीन का दो महीने तक ट्रायल भी किया गया और दो सप्ताह पहले इसकी शुरुआती स्टडी के पूरा होने के बाद अब इसे मंजूरी दी गई है. हालांकि वैज्ञानिकों ने इस स्टडी के रिजल्ट अभी प्रकाशित नहीं किए हैं.
ये भी पढ़ें
भारत में कोरोना का ग्राफ सुधरा, 24 घंटे में अमेरिका-ब्राजील से कम हुई मौत, कुल 87% मरीज ठीक हुए