Russia and Ukraine War: रूस ने 6 यूक्रेनी रेलवे स्टेशनों पर किया हमला, हथियारों की सप्लाई में हो रहा था इनका इस्तेमाल
Russian Attack on Ukrainian Railway Stations: रूसी मंत्रालय ने यह भी दावा किया है कि 40 यूक्रेनी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया है, जिसमें गोला-बारूद और तोपखाने के हथियारों के चार डिपो शामिल थे.
Russian Attack on Ukrainian Military Bases: रूस के रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को दावा किया कि उसने यूक्रेन में छह रेलवे स्टेशनों को निष्क्रिय कर दिया जिनका इस्तेमाल देश के पूर्व में पश्चिमी निर्मित हथियारों के साथ यूक्रेनी सेना की आपूर्ति के लिए किया जा रहा था. मंत्रालय ने कहा कि उसने रेलवे स्टेशनों की बिजली आपूर्ति पर बमबारी कर उन्हें निष्क्रिय किया है. हालांकि मंत्रालय ने यह नहीं बताया कि उन स्टेशनों के जरिए यूक्रेनी सेना को कौन से पश्चिमी निर्मित हथियारों की आपूर्ति की गई थी.
रूस के इस दावे की तुरंत पुष्टि नहीं की जा सकती है. वहीं रॉयटर्स के मुताबिक कीव की ओर से भी इस दावे पर कोई तत्काल प्रतिक्रिया नहीं आई. हालांकि रूसी मंत्रालय ने यह भी कहा कि उसने 40 यूक्रेनी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया, जिसमें गोला-बारूद और तोपखाने के हथियारों के चार डिपो भी शामिल थे.
यूक्रेनी लॉजिस्टिक सेंटर को बनाया निशाना
इससे पहले मंगलवार को रूसी रक्षा मंत्रालय ने दावा किया था कि रूस ने अपनी मिसाइलों से यूक्रेन के ओडेसा के पास एक मिलिट्री एयरफील्ड में स्थित एक लॉजिस्टिक सेंटर को निशाना बनाया. रूसी रक्षा मंत्रालय का कहना था कि इस लॉजिस्टिक सेंटर का इस्तेमाल पश्चिम द्वारा कीव को दिए गए हथियारों की डिलीवरी के लिए किया जा रहा था.
‘इन दो शहरों पर कब्जा करने की कोशिश करेगा रूस’
इस बीच ब्रिटेन की सेना का कहना है कि रूस पूर्वी यूक्रेन के क्रामातोर्स्क और सेवेरोदोनेत्स्क शहरों पर कब्जा करने की कोशिश करेगा. ब्रिटिश सेना ने बुधवार को युद्ध के बारे में ट्विटर पर दैनिक ब्रीफिंग में यह टिप्पणी की. ब्रिटिश सेना ने कहा, ''यूक्रेन के रक्षा चक्र को भेदने में संघर्ष करने के बजाय रूस के इजियम की ओर बढ़ने की प्रबल संभावना है ताकि वह क्रामातोर्स्क और सेवेरोदोनेत्स्क शहरों पर कब्जा कर सके.''
यह भी पढ़ें: