Attack on Mariupol Steel Plant by Russians: मारियुपोल में प्रतिरोध का अंतिम स्थान माने जा रहे एक स्टील प्लांट पर रूसी सैनिकों ने मंगलवार को धावा बोल दिया. यूक्रेनी रक्षकों ने यह जानकारी दी. प्लांट के नीचे मौजूद बंकर से सप्ताहांत में निकाले गए दर्जनों नागरिकों के यूक्रेन के नियंत्रण वाले अपेक्षाकृत एक सुरक्षित शहर में पहुंचने के कुछ ही देर बाद यह हमला शुरू हुआ.
यूक्रेन के लिए संयुक्त राष्ट्र मानवीय सहायता समन्वयक ओस्नात लुबरानी ने कहा कि निकासी प्रयास का शुक्र है कि 101 महिलाएं, पुरुष, बच्चे और वृद्ध लोग आखिरकार बंकर से निकल सकें, जो अजोवस्ताल स्टीलवर्क्स के नीचे है. वे लोग दो महीनों से वहां शरण लिए हुए थे.
हालांकि, जो लोग वहीं रह गए उनके लिए अच्छी खबर नहीं है. यूक्रेनी सैनिकों ने कहा है कि रूसी सैनिकों ने प्लांट पर हमले शुरू कर दिए हैं. यूक्रेन के अजोव रेजिमेंट के उप कमांडर स्वीयात्सलाव पालमर ने कहा कि रूसी सैनिक बख्तरबंद वाहनों और टैंक की मदद से जोरदार हमला कर रहे हैं.
प्लांट में फंसे इतने सैनिक और नागरिक
यूक्रेनी उप प्रधानमंत्री इरयाना वेरेशचुक ने कहा कि प्लांट के अंदर छिपे यूक्रेनी लड़ाकों की संख्या के बारे में जानकारी नहीं है लेकिन रूसी अनुमानों के मुताबिक यह संख्या हफ्ते भर पहले 2,000 थी और ऐसी खबरें हैं कि उनमें से 500 घायल हैं. सैकड़ों की संख्या में नागरिक भी वहां हैं.
हमले में दो महिलाएं मारी गईं
पालमर ने मैसेज भेजने वाले ऐप टेलीग्राम पर कहा, ‘‘हमले को नाकाम करने के लिए हम हर संभव कोशिश करेंगे. लेकिन हम वहां फंसे नागरिकों को निकालने और सुरक्षित बाहर लाने के लिए तत्काल कदम उठाने की अपील कर रहे हैं. ’’ उन्होंने कहा कि रात भर प्लांट पर रूसी नौसेना के तोपखाने ने गोलाबारी की और हवाई हमले किए. हमले में दो महिलाएं मारी गईं और 10 नागरिक घायल हो गये.
प्लांट पर धावा नहीं बोलने के रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आदेश देने के करीब दो हफ्ते बाद रूसी सेना ने यह हमला किया.
यह भी पढ़ें:
Video: यूक्रेन लैंडमाइन ब्लास्ट में पैर गंवाने वाली नर्स ने किया पति के साथ डांस, वीडियो वायरल