मास्को: अमेरिका में पिछले साल हुए राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रंप की जीत से उत्साहित रूस, ट्रंप प्रशासन का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. क्रेमलिन ने निवर्तमान ओबामा प्रशासन की ओर नाराजगी जताने में भी कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी है. रूसी अधिकारियों ने निवर्तमान अमेरिकी प्रशासन को निहायत गैर लोकतांत्रिक करार दिया.
अमेरिका-रूस संबंधों में गरमाहट लाने की उम्मीदों को ठेस नहीं पहुंचे, इसका खयाल रखते हुए राष्ट्रपति ब्लामिदीर पुतिन और रूस के अन्य अधिकारियों ने उन सवालों को ट्रंप के पदभार संभालने तक टाल दिया जिनमें यह पूछा गया था कि ट्रंप के साथ भविष्य में किस तरह के संपर्क रखे जाएंगे और बातचीत का एजेंडा क्या होगा.
पुतिन जिस तरह से लगातार खुले तौर पर ट्रंप की सराहना कर रहे हैं उससे मास्को-वॉशिंगटन के बीच संबंधों में बेहतरी की काफी उम्मीदें हैं. हालांकि ट्रंप ने अभी तक अपनी रूस नीति के बारे में साफ तौर पर कुछ नहीं कहा है.
ट्रंप प्रशासन का कार्यकाल शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है रूस
एजेंसी
Updated at:
16 Jan 2017 08:37 AM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -