Russia Ends Ceasefire: रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने 36 घंटे के युद्धविराम का एलान किया था, जो अब समाप्त हो गया है. रूस और यूक्रेन के बीच जंग ने फिर आक्रामक रुख अपना लिया है. युद्धविराम की समाप्ति के बाद, मॉस्को ने यूक्रेन में तेजी से आगे बढ़ने का संकल्प लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्वी यूक्रेन में रूस ने रात में बमबारी की, जिसमें एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली है. स्थानीय अधिकारियों ने रविवार (8 जनवरी) को यह जानकारी दी.


रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को रूस और यूक्रेन के ऑर्थोडॉक्स क्रिसमस को ध्यान में रखते हुए 36 घंटे के संघर्ष विराम का एलान किया था. हालांकि, यूक्रेन ने इस युद्धविराम को सिरे से खारिज कर दिया था और सीमावर्ती इलाकों में गोलाबारी जारी थी.


पूर्वी यूक्रेन में हालात नाजुक


टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर क्षेत्र के गवर्नर ओलेह सिनेहुबोव ने कहा कि रूस की गोलाबारी के परिणामस्वरूप खारकीव के पूर्वोत्तर क्षेत्र में एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. बता दें कि अधिकांश यूक्रेनी रूढ़िवादी ईसाइयों ने पारंपरिक रूप से 7 जनवरी को क्रिसमस मनाया. ठीक वैसा ही रूस में भी किया गया.


'निश्चित रूप से जीत होगी'


क्रेमलिन ने कहा कि मॉस्को, यूक्रेन में एक "विशेष सैन्य अभियान" के साथ आगे बढ़ेगा और जीत हासिल करेगा. रूसी राज्य टीएएसएस एजेंसी ने पुतिन के पहले डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ सर्गेई किरियेंको के हवाले से कहा, "विशेष सैन्य अभियान के लिए राष्ट्रपति (पुतिन) के निर्धारित कार्यों को अभी भी पूरा किया जाएगा... और निश्चित रूप से जीत होगी."


कब खत्म होगा युद्ध?


गौरतलब है कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का कोई अंत नजर नहीं आ रहा है. बीते साल 24 फरवरी को शुरू हुआ युद्ध 11वें महीने में है और अब तक हजारों लोगों की जान जा चुकी है. युद्ध के कारण लाखों लोग विस्थापित हुए हैं और यूक्रेनी शहर मलबे में तब्दील हो गए हैं. इसी के साथ यूक्रेन के लाखों लोग बिजली संकट से जूझ रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Mt. Marapi Erupts: इंडोनेशिया का माउंट मेरापी ज्वालामुखी फटा- 300 मीटर तक फैली राख, एक साल से है एक्टिव