Saint Petersburg Blast: रूस (Russia) के सेंट पीटर्सबर्ग में एक कैफे में जोरदार धमाका हुआ. इस धमाके में रूस के मशहूर मिलिट्री ब्लॉगर (Military Blogger Vladlen Tatarsky) की मौत हो गई. वहीं, 25 लोग घायल हो गए. रूसी सरकार की एजेंसियां घटना की जांच में जुट गई हैं. यह घटना रूसी लोगों को इसलिए भी गमगीन करने वाली है क्‍योंकि जिस ब्लॉगर की जान गई है, वो रूस-यूक्रेन जंग (Russia Ukraine War) की कमेंट्री सुनाने के चलते लोकप्रिय हुआ था. टेलीग्राम पर उसके 5 लाख से ज्यादा फॉलोअर थे.


मारे गए रशियन मिलिट्री ब्लॉगर ब्लादलेन तार्तास्की थे, जिनका रियल नेम मैग्जिम फोमिन था. वहीं, जिस कैफे में ये ब्‍लास्‍ट हुआ, उसके मालिक रूस के लिए लड़ने वाली वैगनर नाम की प्राइवेट मिलिट्री के फाउंडर येवगेनी प्रिगोझीन थे. रशियन न्‍यूज वेबसाइट्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्लास्ट रविवार को हुआ, भारतीय समयानुसार ये घटना 3 अप्रैल की है. इसका घटनास्‍थल रूस के यूरोपीय शहर सेंट पीटर्सबर्ग में है.


खाने का बॉक्स लेकर आई थी महिला, तभी हुआ धमाका


रूस की आधिकारिक न्‍यूज सर्विस RT ने आरआईए नोवोस्ती और टीएएसएस का हवाला देते हुए बताया कि घटना तब की है, जब ब्लादलेन तार्तास्की स्ट्रीट बार कैफे में आए, तभी एक महिला खाने का एक बॉक्स लेकर उनके पास पहुंची और ब्‍लास्‍ट हो गया. अधिकारियों के मुताबिक, तार्तास्की कैफे में इवेंट के लिए आए थे और कुछ लोगों से मुलाकात कर रहे थे.


ब्‍लास्‍ट के बाद घटनास्‍थल का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें धमाका होते देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर घटना की कई वीडियोज वायरल हो रही हैं. इस घटना के बाद रूस के विदेश मंत्रालय ने तार्तास्की को श्रद्धांजलि दी है. वहीं, पश्चिमी सरकारों पर हादसे पर चुप्पी साधे रहने की आलोचना भी की है. माना जा रहा है कि रूसी सरकार इस घटना के पीछे यूक्रेन या पुतिन विरोधी लोगों को जिम्‍मेदार ठहरा सकती है.


यह भी पढ़ें: दुनिया का सबसे बड़ा देश रूस बना UN सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष, विरोध करता रह गया यूक्रेन, कहा- ये अप्रैल फूल पर सबसे भद्दा मजाक