(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Russia-Ukraine War: 'रूस नहीं बदल सकता सीमाएं', UNGA में निंदा प्रस्ताव पास होने के बाद बोले जो बाइडेन
US President Joe Biden: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने रूस के खिलाफ निंदा प्रस्ताव की तारीफ करते हुए रूस (Russia) को एक बार फिर निशाने पर लिया है.
Russia-Ukraine War Update: रूस-यूक्रेन (Russia-Ukraine) के बीच चल रहा युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच अब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के भी लगातार रूस के खिलाफ बयान सामने आ रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि रूस वैश्विक मानचित्र से एक संप्रभु राज्य को नहीं मिटा सकता. रूस सीमाएं नहीं बदल सकता है और न ही दूसरे देश के क्षेत्र को जब्त कर सकता है.
संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में रूस के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करने की अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सराहना की है. इस प्रस्ताव में यूक्रेन के चार इलाकों को रूस में मिलाने की कड़ी निंदा की गई है. उन्होंने कहा की यूक्रेन में युद्ध को लेकर दुनिया ने रूस को एक स्पष्ट संदेश दे दिया है.
'अवैध प्रयासों को नहीं करेंगे बर्दाश्त'
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा 143 राष्ट्र स्वतंत्रता, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के पक्ष में खड़े थे, यहां तक कि 141 देशों ने यूक्रेन के खिलाफ रूसी आक्रमण की निंदा की और रूस के खिलाफ मतदान किया. उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासभा के साथ मिलकर, हम किसी देश की जमीन पर कब्जा करने या जबरदस्ती चोरी करने के अवैध प्रयासों को बर्दाश्त नहीं करेंगे. हम अंतरराष्ट्रीय कानून, संयुक्त राष्ट्र चार्टर, और यूक्रेन और उसके लोगों के अधिकारों और सुरक्षा के लिए खड़े होंगे.
वोट से दूर रहा भारत
रूस के साथ घनिष्ठ संबंध रखने वाला देश भारत भी इस वोट से दूर रहने वाले 35 देशों में शामिल था. प्रस्ताव के खिलाफ मतदान में रूस के साथ चार देश शामिल हुए, जिसमें बेलारूस, उत्तर कोरिया, निकारागुआ और सीरिया थे. यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने UNGA वोट के बाद उन 143 देशों का आभार जताया जिन्होंने इस प्रस्ताव के पक्ष पर वोट दिया.
ये भी पढ़ें:
Elon Musk ने ट्विटर को खरीदने के लिए ट्विटर पर ही मांगी मदद, कहा- मेरा परफ्यूम खरीद लें