Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच 75 दिनों से जंग जारी है. इस बीच मास्कों में आज रूस 77वां विजय दिवस मना रहा है. इस मौके पर परेड समारोह भी आयोजित किया जाएगा. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन देश को संबोधित भी करेंगे. विजय दिवस पर राष्ट्र के नाम पुतिन का संबोधन देश में सबसे अधिक देखा जाने वाला कार्यक्रम होने की उम्मीद है. राष्ट्रपति अपने संबोधन में क्या कहेंगे, इसे लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. विजय दिवस परेड रूस में काफी अहम है. ये कार्यक्रम हर साल 9 मई को आयोजित किया जाता है. ये 8 मई 1945 को नाजी जर्मनी की हार और आत्मसमर्पण के साथ यूरोप में द्वितीय विश्व युद्ध के अंत का भी प्रतीक माना जाता है.  


यूक्रेन से जंग के बीच रूस में विजय दिवस समारोह


एक तरफ यूक्रेन से रूस की जंग जारी है, तो दूसरी तरफ रूस आज 77वां विजय दिवस मना रहा है. जंग के माहौल के बीच भी सेना का जोश हाई नजर आ रहा है. मॉस्को के रेड स्क्वायर पर फुल ड्रेस रिहर्सल भी की गई है. जो विजय दिवस परेड की झलक है. आज भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 12.30 बजे रेड स्क्वॉयर पर विजय दिवस परेड निकाली जाएगी. इसके बाद शाम 5.30 बजे रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन युद्ध में मारे गए सैनिकों को श्रद्धांजलि देंगे. वहीं रात 12.30 बजे द्वितीय विश्व युद्ध में भाग लेने वाले सैनिकों के रिश्तेदार तस्वीरों के साथ लोग पारंपरिक 'अमर रेजिमेंट' मार्च में शामिल होंगे. इस साल का ये विजय दिवस समारोह इसलिए भी अहम है क्योंकि रूस के हजारों सैनिक पड़ोसी देश यूक्रेन में लड़ रहे हैं. हजारों सैनिकों के जान गंवाने की भी खबर है लेकिन जश्न के माहौल में सैनिकों का जोश बरकरार है.


ये भी पढ़ें: Russia Ukraine War: जी-7 नेताओं ने यूक्रेन को सैन्य और रक्षा मदद जारी रखने की घोषणा की, पुतिन पर साधा निशाना


अमेरिकी फर्स्ट लेडी का कीव दौरा


उधर, तो अमेरिकी फर्स्ट लेडी समेत कई विदेशी नेताओं के कीव दौरे से रूस को घेरने की भी तैयारी. अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडेन ने रूस के आक्रमण के बीच अपने लोगों के लिए समर्थन दिखाने के लिए रविवार को यूक्रेन की एक अघोषित यात्रा की. एक स्कूल का दौरा किया जो एक अस्थायी आश्रय के रूप में सेवा कर रहा है और यूक्रेन की पहली महिला ओलेना ज़ेलेंस्का से मुलाकात की. वाशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक बाइडेन ने कहा कि यूक्रेन के लोगों को यह दिखाना अहम है कि इस जंग को रोकना है. अमेरिका के लोग यूक्रेन के साथ खड़े हैं.


ये भी पढ़ें: Russia Ukraine War: यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा- द्वितीय विश्व युद्ध के दशकों बाद यूक्रेन में लौटा अंधेरा