Russia Ukraine Conflict: रूस की सेना ने शनिवार को पुष्टि की कि उसका पूर्वी यूक्रेन में रणनीतिक शहर (Strategic Town) लाइमन (Lyman) पर कब्जा हो गया है, जो कीव (Kyiv) के नियंत्रण वाले प्रमुख पूर्वी शहरों (Eastern Cities) की ओर जाने वाली सड़क (Road) पर स्थित है. रूसी रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में मास्को समर्थक अलगाववादियों द्वारा एक दिन पहले की गई एक घोषणा की पुष्टि की. गौरतलब है कि यूक्रेन (Ukraine) में मॉस्को (Moscow) समर्थक अलगाववादी ताकतों (Separatist Forces) ने शुक्रवार को दावा किया था कि उन्होंने लाइमन शहर पर कब्जा कर लिया है.


रूसी रक्षा मंत्री ने किया ऐलान


रक्षा मंत्रालय ने कहा कहा, "डोनेट्स्क पीपुल्स रिपब्लिक और रूसी सशस्त्र बलों के मिलिशिया की इकाइयों की संयुक्त कार्रवाई के बाद, कस्नी लिमन (Krasny Liman) शहर को पूरी तरह से यूक्रेनी राष्ट्रवादियों से मुक्त कर दिया गया है. बता दें कसीनी लिमन शहर का पुराना नाम है. युद्ध शुरू होने से पहले इस शहर की आबादी लगभग 20,000 था. पूर्वी डोनेट्स्क क्षेत्र के उत्तर में स्थित, लाइमनस्लोविअंस्क और क्रामाटोर्स्क (डोनेट्स्क के यूक्रेनी-नियंत्रित हिस्से की राजधानी) की ओर जाने वाली सड़क पर स्थित है.


जेलेंस्की ने कहा रूसी सेना की शक्ति का मिथक तोड़ा
इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘यूक्रेन एक ऐसा देश है, जिसने रूसी सेना की असाधारण शक्ति के मिथक को तोड़ दिया है. एक ऐसी सेना, जिसके बारे में माना जाता था कि वह कुछ ही दिनों में किसी को भी हरा सकती है.’’


जेलेंस्की ने कहा, ‘‘अब रूस पूरे देश पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन हम यूक्रेन के भविष्य के बारे में सोचने के लिए काफी मजबूत स्थिति में हैं, जो पूरी दुनिया के लिए खुला रहेगा.’’


यह भी पढ़ें: 


Bermuda Triangle: बरमूडा ट्रायंगल ट्रिप के लिए ट्रैवल एजेंसी का ऑफर, जहाज गायब हुआ तो मिलेगा फुल रिफंड


Pakistan: इमरान खान के अल्टीमेटम के बाद शरीफ सरकार ने इस्लामाबाद में राजनीतिक रैलियों पर लगाई रोक, अब क्या करेंगे पूर्व पीएम