(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Russia Ukraine War: क्रीमिया के कर्च पुल पर वाहनों की आवाजाही बहाल, मंत्रालय की टीम मौके पर मौजूद, रूस ने किया दावा
Ukraine Attack On Kerch Bridge: यूक्रेन ने रूस पर हमला करते हुए क्रीमिया को जोड़ने वाले कर्च ब्रिज को ध्वस्त कर दिया. वहीं रूस का दावा है कि पुल पर वाहनों की आवाजाही हो रही है.
Russian Ukraine War: रूस को क्रीमिया से जोड़ने वाला इकलौता कर्च ब्रिज (Kerch Bridge) पर यूक्रेन (Ukraine) ने हमला करके क्षतिग्रस्त कर दिया है. ये ब्रिज राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक था. इस पुल पर एक जोरदार धमाका हुआ और उसके बाद भीषण आग लग गई. रूस के लिए ये पुलिस बेहद मगत्वपूर्ण था. खासकर यूक्रेन के साथ चल रहे युद्ध के समय इसकी अहमियत और बढ़ जाती है.
अब ने रूस ने दावा किया किया है कि क्रीमिया के कर्च पुल पर वाहनों की आवाजाही को बहाल कर दिया गया है. रूस के आपातकाल सेवा मंत्रालय की वरिष्ठ टीम मौके पर मौजूद हैं. फिलहाल पुल की उस लेन का इस्तेमाल किया जा रहा है जो ठीक है. क्षतिग्रस्त हिस्से को अलग करने का काम तेजी से चल रहा है. उसे दुरुस्त करने की कवायद भी चल रही है. पुल पर एक बार में फिलहाल 10 कारों को जांच करके छोड़ा जा रहा है. रेलवे पुल पर भी यातायात को बहाल कर दिया गया है. सबसे पहले मालगाड़ी को टेस्ट ट्रेन की तरह से गुजारा गया और अब इसे यात्री ट्रेनों के लिए भी खोल दिया गया है.
साल 2014 में रूस ने क्रीमिया पर किया कब्जा
कर्च ब्रिज को रूस की ताकत का प्रतीक माना जाता था. साल 2014 में रूस ने क्रीमिया पर कब्जा करने के बाद इस पुल का निर्माण किया था. अरबों रुपयों की लागत से बना ये पुल रूस की शान था. रूस के लिए अहम होने की वजह से ये पुल यूक्रेन के टारगेट पर था. पुलिस पर धमाका करने के बाद यूक्रेन ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि ये तो अभी शुरूआत है.
रूस के लिए बड़ा झटका
कर्च ब्रिज पर धमाका करके यूक्रेन (Ukraine) जहां खुश होगा तो वहीं रूस (Russia) के लिए ये एक बड़ा झटका है. ये एक विनाशकारी और शर्मनाक घटना है. फिलहाल इसमें किसी के हताहत होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है. जब से यूक्रेन के इलाकों को रूस ने अपनी सीमा में मिलाने का एलान किया है तब से यूक्रेन ज्यादा हमलावर और उग्र हो गया है. फरवरी में शुरू हुई इस जंग को 8 महीने होने वाले हैं, लेकिन हालात सुधरते नहीं दिख रहे हैं. इस समय यूक्रेन रूस को भड़काने की पूरी कोशिश कर रहा है.
ये भी पढ़ें: पुतिन के कानों तक पहुंची क्रीमिया में हुए धमाके की गूंज, क्या रूस को भड़का रहा है यूक्रेन?
ये भी पढ़ें: Russia Ukraine War: क्रीमिया बम धमाके के बाद रूस का यूक्रेन पर बड़ा हमला, मिसाइल अटैक में 17 लोगों की मौत, 40 घायल