Russia Crimea Bridge Blast: रूस के क्रीमिया आईलैंड को क्रास्नोडार क्षेत्र से जोड़ने वाले ब्रिज पर एक कार में विस्फोट हो गया, जिसकी वजह से कार में मौजूद दो लोगों की मौत हो गई. वहीं एक बच्चा घायल हो गया. इस बात की जानकारी यूक्रेनी मीडिया RBC ने दी.  दक्षिणी रूसी क्षेत्र बेलगोरोड के गवर्नर व्याचेस्लाव ग्लैडकोव ने पुष्टि करते हुए कहा कि पुल पर हुए विस्फोट में एक दंपति और उनकी बेटी की मौत हो गई हैं.


गवर्नर व्याचेस्लाव ग्लैडकोव हादसे से जुड़ी जानकारी देते हुए कहा कि हमने एक वीडियो में बेलगोरोड नंबर वाली एक क्षतिग्रस्त कार देखी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. क्रीमिया के गवर्नर सर्गेई अक्स्योनोव ने कहा कि क्रीमिया को क्रास्नोडार के रूसी क्षेत्र से जोड़ने वाले पुल के 145वें कॉलम के पास कार क्षतिग्रस्त हुई
 
'सभी आवश्यक सहायता प्रदान करेंगे'
क्रीमिया पुल पर हादसे के बाद यातायात रोक दिया गया. सर्गेई अक्स्योनोव ने कहा कि कानून प्रवर्तन एजेंसियां और सभी संबंधित सेवाएं स्थिति को सामान्य करने के लिए काम कर रही है. रूसी TASS समाचार एजेंसी ने कहा कि आपातकालीन स्थिति के कारण पुल पर ट्रेन रुट भी बदला जा सकता है.






RIA राज्य समाचार एजेंसी ने कहा कि पुलिस अधिकारी ड्राइवरों को चेतावनी दे रहे थे कि क्षेत्र में नौका सेवा भी काम नहीं कर रही है. रूस की TASS समाचार एजेंसी ने एक क्षेत्रीय अधिकारी के हवाले से कहा, "क्रीमिया पुल पर यातायात रोकने के संबंध में क्रीमिया अधिकारी पर्यटकों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करेंगे."


यूक्रेन ने किया था हमला
रूस ने 2014 में क्रीमिया को यूक्रेन से अलग कर लिया था, लेकिन प्रायद्वीप को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूक्रेनी क्षेत्र के हिस्से के रूप में मान्यता प्राप्त है. क्रीमिया को क्रास्नोडार से जोड़ने वाला पुल यूक्रेन में लड़ रहे रूसी सैनिकों तक आपूर्ति पहुंचाने के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में कार्य करता है. अक्टूबर 2022 में यूक्रेन के तरफ से रूस पर किए गए हमले में ट्रक बम से यह क्षतिग्रस्त हो गया था. हालांकि, कीव ने हमले के पीछे अपना हाथ होने से इनकार किया है.


ये भी पढ़ें:Pakistan Hindu Temple: पाकिस्तान ने सीमा हैदर का गुस्सा वहां की हिंदू मंदिरों पर उतारा, अंधाधुंध गोलीबारी और रॉकेट लॉन्चर से किया हमला