Crimea Tunnel: समंदर के अंदर क्रीमिया तक सुरंग बना रहा रूस, चीन भी कर रहा पुतिन की मदद, रिपोर्ट में खुलासा
Russia-Crimea Tunnel Project: रूस और चीन मिलकर क्रीमिया को जोड़ने वाली एक सुरंग बनाने पर विचार कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चीन ने रूस के साथ मिलकर काम करने के इच्छा जताई है.
Crimea Tunnel Project: रूस और चीन मिलकर पानी के नीचे क्रीमिया को जोड़ने वाली एक सुरंग बनाने पर विचार कर रहे हैं. यह सुरंग दोनों देशों के बीच एक अभूतपूर्व सहयोग स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार,रूस क्रीमिया के लिए एक सुरक्षित परिवहन मार्ग बनाने का इच्छुक है.
रिपोर्ट के अनुसार, रूस केर्च जलडमरूमध्य पर अपने 11 मील लंबे पुल के विकल्प के रूप में विकल्प तलाश रहा है. यूक्रेन पर मॉस्को के हमले के बाद से इस पुल पर कई बार बमबारी की गई है. रिपोर्ट के अनुसार, चीनी रेलवे निर्माण निगम (सीआरसीसी) ने इस परियोजना में अपनी रूचि दिखाई है. और उसने रूस के साथ एक संघ का गठन किया है.
रूसी बिजनेस लीडर के ईमेल से हुई पुष्टि
रिपोर्ट में रूसी बिजनेस लीडर व्लादिमीर कलयुज़नी के एक ईमेल का हवाला देते हुए दावा किया गया है कि उन्होंने एक सुरंग परियोजना के लिए एक सामान्य ठेकेदार के रूप में कार्य करने में रुचि व्यक्त की है. रिपोर्ट के अनुसार, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी "पूर्ण गोपनीयता के सख्त प्रावधान" के तहत सुरंग परियोजना पर पर्दे के पीछे रहना चाहती है. परियोजना जटिल और चुनौतीपूर्ण होने के कारण इसमें अरबों डॉलर की लागत आएगी और इसे पूरा होने में कई साल लगेंगे.
खुलकर सामने नहीं आ रहा चीन
गौरतलब है कि चीन ने कभी भी क्रीमिया पर रूस की संप्रभुता के दावे को आधिकारिक तौर पर मान्यता नहीं दी है. दरअसल, चीन इस बात से वाकिफ है कि अगर वह रूस द्वारा क्रीमिया पर कब्जे का खुला समर्थन करता है तो उसे पश्चिमी प्रतिबंधों का सामना करना पड़ सकता है.
बताते चलें कि हाल के दिनों में यूक्रेन ने क्रीमिया पर हमले तेज कर दिए हैं. हालत ये है कि रूस की नेवी को पीछे हटना पड़ा है. यूक्रेन की पलटवार की वजह से ही रूस को जीते हुए खेरसॉन का भी बड़ा हिस्सा गंवाना पड़ा है. ऐसे में रूस कैसे बीच क्रीमिया पर अपनी पकड़ मजबूत करना चाहता है.
ये भी पढ़ें: China: कोरोना महामारी की तुलना में चीन में फैली नई बीमारी कितनी खतरनाक, जानें WHO ने क्या कहा