Russia Aleksandr Dugin Daughter Killed: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बेहद करीबी माने जाने वाले अलेक्जेंडर दुगिन (Alexander Dugin) की बेटी दारिया दुगिन (Darya Dugin) की हत्या कर दी गई है. अलेक्जेंडर दुगिन व्लादिमीर पुतिन के राइट हैंड माने जाते हैं. अलेक्जेंडर दुगिन की हत्या के पीछे अब यूक्रेन का नाम भी सामने आ रहा है. पूर्वी यूक्रेन (Ukraine) में क्रेमलिन समर्थक डोनेट्स्क पीपुल्स रिपब्लिक के प्रमुख डेनिस पुशिलिन ने यूक्रेन के आतंकवादियों पर दुगिन की बेटी को बम से उड़ाने का आरोप लगाया है.


अलेक्जेंडर दुगिन (Alexander Dugin) को यूक्रेन युद्ध का मास्टरमाइंड भी कहा जाता है. रूस में बेहद ही प्रभावशाली अलेक्जेंडर दुगिन को  पुतिन का कट्टर समर्थक माना जाता है. 


क्या हत्या के पीछे यूक्रेन का हाथ?


यूक्रेन में क्रेमलिन समर्थक डोनेट्स्क पीपुल्स रिपब्लिक के प्रमुख डेनिस पुशिलिन ने यूक्रेन के आतंकवादियों पर दुगिन की बेटी को उड़ाने का आरोप लगाया है. पुशिलिन ने कहा कि अलेक्जेंडर दुगिन को खत्म करने की कोशिश कर रहे यूक्रेनी शासन के आतंकवादियों ने उनकी बेटी को उड़ा दिया. वह एक असली रूसी लड़की थी. सरकार में उनकी कोई औपचारिक भूमिका नहीं थी. पुशिलिन ने अपने टेलीग्राम चैनल में लिखा कि दारिया दुगिन अपने पिता के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय यूरेशियन आंदोलन के लिए एक राजनीतिक टिप्पणीकार थीं.


पुतिन के करीबी की बेटी की हत्या


जानकारी के मुताबिक दारिया दुगिन (Darya Dugin) एक कार्यक्रम से वापस जा रहीं थीं, तभी मॉस्को के बाहरी इलाके में एक सड़क पर उसकी कार में अचानक विस्फोट हो गया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनके 60 वर्षीय पिता अलेक्जेंडर दुगिन (Alexander Dugin) उनके साथ यात्रा करने वाले थे, लेकिन वे अलग कार में गए थे. उधर, यूक्रेन (Ukraine) में राष्ट्रपति प्रशासन के प्रमुख एंड्री ने कहा कि हमारा काम यह सुनिश्चित करना है कि न केवल रूसियों की वर्तमान पीढ़ी, बल्कि उनके बच्चे और पोते-पोतियां भुगतान करेंगे. 


ये भी पढ़ें:


Russia: पुतिन के बेहद करीबी अलेक्जेंडर दुगिन की हत्या की कोशिश, कार धमाके में बेटी की मौत


Al Shabaab Attack: सोमालिया के होटल में 30 घंटे में हालात पर काबू, अल शबाब के आतंकी हमले में 40 लोगों की गई जान