Russian Cancer Vaccine : रूस ने हाल ही में कैंसर की वैक्सीन को सफलतापूर्ण बना लेने का ऐलान किया था. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बड़े हर्ष के साथ कैंसर के उपचार के लिए mRNA वैक्सीन तैयार कर लेने ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि यह वैक्सीन साल 2025 की शुरुआत में लोगों के लिए उपलब्ध हो जाएगी और रूस के लोगों को यह मुफ्त में दी जाएगी. हालांकि रूस के ऐलान के बाद भारत में इस वैक्सीन के बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है कि ये वैक्सीन भारत में कब आएगी.


रूस की कैंसर वैक्सीन कितनी कारगर होगी ये देखना जरूरी है


न्यूज तक को दिए इंटरव्यू में डॉ. रवि गोडसे ने कहा, “रूस से कैंसर की वैक्सीन बना लेने की खबर आई है वो ठीक है, पर हमें यह देख लेना चाहिए कि आखिर यह क्या है? ऐसा नहीं होना चाहिए कि हम भागकर गए और वैक्सीन खरीद ली. हमें देखना होगा कि क्या ये हमारे लिए सही है या नहीं. उसके कोई साइड इफेक्ट्स होंगे क्या?”


रूस ने कैंसर की कौन-सी वैक्सीन बनाई, प्रिवेंटिव या ट्रीटमेंट?


डॉ. रवि गोडसे ने कहा, “हमें सबसे यह देखना होगा कि रूस ने कैंसर के लिए जो वैक्सीन बनाई है. वो किस तरह की वैक्सीन है. क्या वो एक प्रिवेंटिव वैक्सीन है या रूस ने एक ट्रीटमेंट वैक्सीन तैयार की है. प्रिवेंटिव वैक्सीन हमारे शरीर को किसी रोग से लड़ने के लायक बनाता है. वहीं, ट्रीटमेंट वैक्सीन शरीर के अंदर छिपे रोग के लक्षणों को नष्ट करने के लिए होता है. इसलिए फिलहाल इसे वैक्सीन कहना बंद कर देना चाहिए.


किसे दी जाएगी रूस की ये वैक्सीन?


डॉ. रवि ने कहा, “अभी हमें ये नहीं पता है कि रूस की बनाई हुई वैक्सीन क्या यूनिवर्सल है. यानि ये वैक्सीन सभी को दी जाएगी या सिर्फ उन लोगों को जो कैंसर की बीमारी से पीड़ित हैं. क्योंकि अगर ये वैक्सीन सिर्फ कैंसर के मरीज को ही देनी है तो रूस ने अपने बयान में इसे पूरे देश के लोगों को मुफ्त में देने की घोषणा क्यों की है.”


mRNA की ट्रीटमेंट वैक्सीन पर 30 सालों से चल रहा काम


डॉ. रवि ने कहा, भारत में कैंसर के mRNA ट्रीटमेंट वैक्सीन के लिए 30 सालों से रिसर्च जारी है. वहीं, अमेरिका में 20 सालों से इस पर काम हो रहा है. रिसर्च अभी तक पूरी तरह से सफल नहीं हो पाई है. तो रूस ने अचानक कैसे ये कह दिया कि उसने कैंसर की वैक्सीन को खोज लिया.


भारत में रूसी वैक्सीन आने को लेकर उन्होंने कहा कि अगर रूस ने कैंसर को रोकने के लिए एक यूनिवर्सल वैक्सीन तैयार की है. जो वो पूरे रूस को देने वाले हैं, तो ये भारत में कभी नहीं आएगी.


यह भी पढे़ेंः पाकिस्तान-अफगानिस्तान के तनाव के बीच पुतिन की एंट्री! रूस बोला- ‘मॉस्को डूरंड लाइन पर बढ़ते तनाव को लेकर चिंतित’