Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन के बीच भीषण जंग का दौर जारी है. रूस एक बार फिर आक्रामक अंदाज में यूक्रेन पर ताबड़तोड़ हमले कर रहा है. बुधवार (02 जुलाई) को यूक्रेनी अधिकारियों ने बताया कि रूस ने कीव पर रात भर ड्रोन से हमले किए गए. जिसमें से दस रूसी ड्रोन को यूक्रेन ने मार गिराया. हालांकि हमलों के कारण ओडेसा स्थित बंदरगाह को भारी नुकसान हुआ है. 


यूक्रेन का कहना है कि रूस ने उसके ओडेसा बंदरगाह पर जमकर हवाई हमले किए हैं. इसके साथ ही राजधानी कीव को कई दिशाओं से निशाना बनाया गया है. हालांकि रूस को इन हमलों में बहुत सफलता नहीं मिल पाई. यूक्रेनी अधिकारियों का दावा है कि सेना ने सभी हवाई हमलों को नाकाम कर दिया.


रूस ने किया ईरानी ड्रोन का इस्तेमाल 


कीव शहर सैन्य प्रशासन के प्रमुख सर्गेई पोपको ने कहा कि रूस ने ईरान निर्मित शहीद ड्रोनों का इस्तेमाल किया, जिससे कई जगहों की इमारतों को नुकसान हुआ है. कीव के मेयर ने कहा था कि राजधानी पर हमले से व्यस्त सोलोमेन्स्की सहित कई जिलों में नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि रूस इंटरनेशनल हवाई अड्डे को टारगेट कर रहा था, जिसे यूक्रेनी सेना ने समय रहते नाकाम कर दिया.  


ड्रोन हमलों को लेकर किया गया था अलर्ट जारी 


मेयर विटाली क्लिट्स्को ने कहा कि हमले में किसी की मौत नहीं हुई और न ही कोई घायल हुआ है. कीव शहर के सैन्य प्रशासन ने कहा कि गोलोसिवस्की जिले में रूस का एक ड्रोन खेल के मैदान में गिरा, जबकि एक ड्रोन गैर-आवासीय इमारत पर जा गिरा. जिससे आग लग गई. हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. उन्होंने बताया प्रशासन ने पहले ड्रोन हमलों के लिए अलर्ट जारी किया था और निवासियों को आश्रयों में रहने की चेतावनी दी थी. 


यूक्रेन भी कर रहा ताबड़तोड़ हमले 


गौरतलब है कि पहले जहां रूस यूक्रेन पर हवाई हमले कर रहा था, तो अब यूक्रेन ने रूसी शहरों पर हमले शुरू कर दिए हैं. जुलाई के महीने में यूक्रेन रूस की राजधानी और राष्ट्र के सबसे सुरक्षित स्थानों में एक मॉस्को पर तीन पर धावा कर चुका है. यूक्रेन ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं कि वह अब रूस के घर में घुसकर उससे बदला लेगा.


ये भी पढ़ें: Hina Rabbani Khar On India: 'इंडिया वेर्स्टन देशों का डार्लिंग...', हिना रब्‍बानी ने भारत को लेकर उगला जहर