Russia Election 2024 Exit Poll: रूस में 15-17 मार्च को हुए राष्ट्रपति चुनाव को लेकर एग्जिट पोल में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को लेकर बड़ा दावा किया गया है. एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक, व्लादिमीर पुतिन 87% वोट मिलने का अनुमान है और उनका फिर से राष्ट्रपति चुना जाना लगभग तय है.


न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने पोलस्टर पब्लिक ओपिनियन फाउंडेशन (एफओएम) के एक एग्जिट पोल के हवाले से बताया कि व्लादिमीर पुतिन ने 87.8 फीसद वोट मिले, जो रूस के सोवियत इतिहास के बाद का सबसे बड़ा परिणाम है.


रॉयटर्य ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि रूस की सत्ता पर पुतिन की पकड़ मजबूत हो गई, हालांकि हजारों विरोधियों ने मतदान केंद्रों पर दोपहर में विरोध प्रदर्शन किया और अमेरिका ने कहा है कि चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष नहीं हुआ है.


रूस के राष्ट्रपति चुनाव में उतरे थे चार उम्मीदवार


इस बार रूस में राष्ट्रपति पद के लिए चार उम्मीदवार मैदान में उतरे थे. लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के लियोनिद स्लटस्की, कम्युनिस्ट पार्टी के निकोलाई खारितोनोव, न्यू पीपल पार्टी के व्लादिस्लाव दावानकोव और निवर्तमान राष्ट्रपति और स्वतंत्र उम्मीदवार व्लादिमीर पुतिन.


टीआरटी वर्ल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, रशियन पब्लिक ओपिनियन रिसर्च सेंटर ने भी अपने एग्जिट पोल के आंकड़ों में बताया कि रूस के राष्ट्रपति चुनाव में व्लादिमीर पुतिन 87 फीसद मतों के साथ आगे चल रहे हैं.


रूस में बाकी उम्मीदवारों को लेकर क्या है एग्जिट पोल का दावा?


रशियन पब्लिक ओपिनियन रिसर्च सेंटर ने कहा कि पुतिन के बाद कम्युनिस्ट पार्टी के निकोलाई खारितोनोव को 4.6 फीसद वोट मिले हैं. न्यू पीपल पार्टी के व्लादिस्लाव दावानकोव को 4.2 फीसद वोट मिले, जबकि एलडीपीआर (लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ रशिया) के नेता लियोनिद स्लटस्की को 3 फीसद वोट मिले. टीआरटी वर्ल्ड की रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि लगभग 1.2 फीसद मतपत्र अमान्य कर दिए गए.


रूस के चुनाव पर अमेरिका क्या बोला?


रॉयटर्स के मुताबिक, व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता ने कहा, ''चुनाव स्पष्ट रूप से न तो स्वतंत्र हैं और न ही निष्पक्ष, यह देखते हुए कि पुतिन ने राजनीतिक विरोधियों को कैसे जेल में डाल दिया है और दूसरों को उनके खिलाफ लड़ने से रोका है.'' बता दें कि व्लादिमीर पुतिन की ओर से यूक्रेन पर आक्रमण का आदेश देने के दो साल बाद यह चुनाव हुआ है और नतीजे उनके पक्ष में बताए जा रहे हैं.


यह भी पढ़ें- Ukraine Drones Attack On Russia: रूस पर यूक्रेन की बड़ी चोट, कई इलाकों में गुल हो गई बिजली, पुतिन का आया बयान