अब रूस के सामने बांग्लादेश ने फैलाई मदद के लिए झोली! पुतिन के भारत दौरे से पहले कर ली ये डील
Russia Bangladesh News: चीन में आयोजित बोआओ फोरम सम्मेलन के दौरान मोहम्मद यूनुस ने रूस के उप प्रधानमंत्री एलेक्सी ओवरचुक से मुलाकात की. दोनों देशों के बीच ऊर्जा समेत कई मुद्दों पर बात हुई.

Russia Bangladesh News: बांग्लादेश में पिछले साल हुए तख्तापलट के बाद से लगातार हो रहे प्रदर्शन हैं वहां की अर्थव्यवस्था रेंग रही है. बांग्लादेश में लगातार मोहम्मद यूनुस सरकार के खिलाफ विरोध बढता ही जा रहा है. ऐसे मे गेहूं और अन्यू समानों की आपूर्ति के लिए बांग्लादेश ने रूस ने मदद मांगी है. अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने गुरुवार (27 मार्च 2025) को बताया कि बांग्लादेश अब रूस से अधिक गेहूं और फर्टिलाइजर आयात करेगा.
एटॉमिक पावर प्लांट को लेकर हुई बात
चीन में आयोजित एशिया के लिए बोआओ फोरम सम्मेलन के दौरान मोहम्मद यूनुस ने रूस के उप प्रधानमंत्री एलेक्सी ओवरचुक से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने बताया कि बांग्लादेश रूस से ऊर्जा के क्षेत्र में भी डील करने के लिए उत्सुक हैं. इस बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने आपसी हित के मुद्दों पर चर्चा की. इस मीटिंग में रूस के फंड से बांग्लादेश के रूपपुर परमाणु ऊर्जा संयंत्र का संचालन, गेंहू और फर्टिलाइजर आयात करने समेत कई मुद्दों पर बात हुई.
'पावर प्लांट से संबंधित वित्तीय मुद्दे सुलझा लिए गए'
ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक मोहम्मद यूनुस ने कहा, "रूपपुर पावर प्लांट से संबंधित वित्तीय मुद्दे सुलझा लिए गए हैं. बांग्लादेश ने ढाका के एक बैंक अकाउंट में पैसे जमा कर दिए हैं." उन्होंने कहा कि इस साल के अंतर तक पावर प्लांट की परीक्षण कर बिजली का उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है.
रूस के उप प्रधानमंत्री ने दोनों देशों के बीच संपर्क बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा कि हम चाहते हैं कि अधिक संख्या में बांग्लादेशी छात्र पढ़ने के लिए रूस आयें. उन्होंने कहा कि रूस बांग्लादेश को अधिक गेहूं और फर्टिलाइजर निर्यात करना चाहेगा. रूस-बांग्लादेश के बीच इन मुद्दों पर बातचीत ऐसे समय में हो रही है जब व्लादिमीर पुतिन का भारत दौरान तय हो गया है.
भारत दौरे पर आएंगे पुतिन
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने गुरुवार (27 मार्च 2025) को बताया कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत का दौरा करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है और इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं. लावरोव ने कहा कि पिछले साल फिर से चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी की सबसे पहली विदेश यात्रा रूस की थी. उन्होंने कहा कि अब हमारी बारी है.’’
ये भी पढ़ें : '100 पर्सेंट की ग्रोथ...', भारत पर IMF की रिपोर्ट देखकर शहबाज- यूनुस ही नहीं ट्रंप और जिनपिंग की भी उड़ जाएंगी नीदें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

