Russia- Ukraine War: रूस और यूक्रेन में करीब पिछले 10 महीनों से युद्ध चल रहा है. क्रिसमस पर भी रूस ने युद्ध विराम नहीं करने की बात कही है. शुक्रवार (16 दिसंबर) को रूस ने एक बार फिर यूक्रेन पर 60 मिसाइल दागी हैं. इस हमले के कारण यूक्रेन में दो लोगों की मौत और 5 लोग घायल हो गए हैं. हमला इतना भयावह था कि कीव शहर के कई घर मलबे में तब्दील हो गए .


यूक्रेन में हुए हमले के कारण कीव के मेयर ने कहा कि शहर में बिजली की समस्या हो गई है. मेट्रो को भी बंद कर दिया गया है. शहर में पानी की भी समस्या हो गई है. संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार आयुक्त वोल्कर तुर्क ने गुरुवार को इस बात की चेतावनी दी थी कि बिजली सुविधाओं पर और अधिक हमले वहां के हालात को और गंभीर बना सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा विस्थापन हो सकता है.

अधिकारियों ने क्या कहा
उन्होंने सोशल मीडिया पर लोगों से कहा, हमले के कारण "एनर्जी रिसोर्स को काफी नुकसान पहुंचा है. राजधानी के सभी क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति में रुकावटें आ रही हैं. इसके अलावा मेट्रो की सभी लाइन अस्थायी रूप से बंद हो गई हैं." अधिकारियों ने कहा, यूक्रेन के कई शहरों में रूस ने हमला किया है. कीव मेयर विटाली क्लिट्सको ने कहा, हमले की आवाज डेसन्यान जिले में भी सुनाई दी और निवासियों को बंकर में आश्रय लेने की बात कही गई. वहीं पूर्वी खार्किव के गवर्नर ने कहा, रूसी हमलों के बाद शहर में बिजली ही नहीं थी.


यूक्रेन के पीएम ने क्या कहा
यूक्रेन के प्रधानमंत्री डेनिस शिम्हाल ने इसी सप्ताह में कहा था, रूसी हमलों ने "सभी थर्मल प्लांट" को नुकसान पहुंचाया है, जिससे बड़े पैमाने पर शहर में ब्लैकआउट और पानी की आपूर्ति में रुकावट आई है.