Russia-Ukraine War: रूस ने दागी यूक्रेन की रिहायशी इमारत पर मिसाइलें, 18 लोगों की मौत, 31 घायल
Russia-Ukraine War: यूक्रेनी अधिकारियों के मुताबिक हमले में सोवियत काल की KH -22 मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया. उन्होंने बताया कि जिस रिहायशी इमारत पर हमला हुआ उसमें 152 लोग रहते थे.
यूक्रेन (Ukraine) के ओडेसा (Odesa) का काला सागर बंदरगाह (Black Sea port of Odesa) के पास शुक्रवार तड़के रूसी मिसाइलों (Missiles) ने एक अपार्टमेंट (Apartment) बिल्डिंग (Building) और दो होलिडे-कैंप (Holiday Camp) को निशाना बनाया. जिसमें कम से कम 18 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हो गए. यूक्रेनी अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
रॉयटर्स के मुताबिक ओडेसा क्षेत्र के आपातकालीन अधिकारी इहोर बुडालेंको ने स्थानीय टेलीविजन को बताया कि एक मिसाइल ने बिल्होरोड-निस्ट्रोवस्की जिले के सेरहिवका गांव में लगभग 1 बजे (गुरुवार को 2200 जीएमटी) इमारत पर हुआ, जिसमें 16 लोगों की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि 41 लोगों को बचा लिया गया.
बुडालेंको ने कहा कि उन लोगों को खोजने के लिए बचाव कार्य अभी भी जारी है जो अभी भी उस इमारत में फंसे हो सकते हैं जहां 152 लोग रहते थे. ओडेसा क्षेत्रीय प्रशासन के प्रवक्ता सेरही ब्रैचुक ने कहा कि मिसाइलों ने पास के दो दो होलिडे-कैंप को भी निशाना बनाया.
हमले में इन मिसाइलों का किया गया उपयोग
ओडेसा क्षेत्र के गवर्नर मैक्सिम मार्चेंको ने टेलीग्राम पर एक पोस्ट में कुल मौतों की संख्या 18 और अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या 31 बताई। उन्होंने कहा कि रूस ने सोवियत काल की KH -22 मिसाइलों का इस्तेमाल किया था, जो सभी काला सागर की दिशा से आई थीं. रॉयटर्स के मुताबिक स्वतंत्र रूप से घटनाओं के विवरण की पुष्टि नहीं किया जा सका.
नागरिकों को निशाना बनाने से इनकार करता रहा है रूस
फरवरी के अंत में यूक्रेन पर हमला करने के बाद से रूस ने नागरिकों को निशाना बनाने से इनकार किया है. इससे पहले यूक्रेन के अधिकारियों ने कहा था कि रूस द्वारा दागी गई KH-22 मिसाइलों ने सोमवार को क्रेमेनचुक शहर के भीड़भाड़ वाले शॉपिंग मॉल को निशाना बनाया जिसमें कम से कम 19 लोग मारे गए। इस हमले की पश्चिमी नेताओं (Western Leaders) और पोप (Pope) ने निंदा की लेकिन रूस (Russia) ने यूक्रेन के दावे को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि मिसाइल ने मॉल के बगल में पश्चिमी आपूर्ति वाले हथियारों की एक स्टोर पर हमला किया था, जिससे मॉल में आग लग गई.
यह भी पढ़ें:
TTP Terrorist: आतंकियों के सरगना ने दी पाकिस्तान सरकार को खुली धमकी, जंग जारी रखने की चेतावनी
Russia Ukraine War: ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन बोले- ‘अगर पुतिन महिला होते तो वह युद्ध शुरू नहीं करते’