अमेरिकी बास्केटबॉल स्टार ब्रिटनी ग्राइनर को रूस ने किया रिहा, हथियार डीलर विक्टर बाउट भी कैद से बाहर
Joe Biden ने कहा कि दो बार की ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता ग्राइनर अपने घर जा रही हैं. उन्होंने ग्राइनर की एक तस्वीर शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा कि वह बिल्कुल सुरक्षित हैं.
Brittney Griner: रूस ने बास्केटबॉल स्टार ब्रिटनी ग्राइनर को रिहा कर दिया है. उन्हें अमेरिका के साथ कैदी की अदला-बदली की प्रक्रिया में रिहाई मिली है. वे अब अमेरिका में अपने घर जा सकती हैं. ब्रिटनी ग्राइगर के बदली अमेरिका ने हथियार डीलर विक्टर बाउट को रिहा किया है, जो अमेरिका में 25 साल की जेल की सजा काट रहा था. उल्लेखनीय है कि ब्रिटनी कि रिहाई की खबर सुनते ही अमेरिकी अधिकारियों, समर्थकों और ग्रिनर के चाहने वालों ने राहत की सांस ली.
रूसी समाचार एजेंसियों ने बताया कि एक्सचेंज गुरुवार को संयुक्त अरब अमीरात में अबू धाबी हवाई अड्डे पर हुआ. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि दो बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता ग्राइनर "अपने घर जा रही हैं." उन्होंने ग्राइनर की एक तस्वीर शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, "वह बिल्कुल सुरक्षित हैं."
अमेरिकी अधिकारियों ने किया ग्राइनर का स्वागत
रूस के विदेश मंत्रालय ने अदला-बदली की पुष्टि करते हुए एक बयान में कहा कि बाउट को घर भेज दिया गया है. रूसी मीडिया ने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें ब्रिटनी ग्राइनर को अबू धाबी में रूसी विमान से उतरते हुए देखा गया. अबू धाबी हवाई अड्डे पर अमेरिकी अधिकारियों ने अपनी बास्केटबॉल स्टार का स्वागत किया. वहीं दूसरी ओर, 'मौत का सौदागर' कहे जाने वाले विक्टर बाउट को दो रूसी अधिकारियों ने गले लगाकर रिहाई की बधाई दी.
मॉस्को में किया गया था गिरफ्तार
महिला राष्ट्रीय बास्केटबॉल संघ (WNBA) की स्टार और दो बार की ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता 32 वर्षीय ग्राइनर को 17 फरवरी को मॉस्को हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था. उनके बैग से रूस में प्रतिबंधित भांग के तेल वाले कारतूस पाए गए थे. इसके बाद बाइडेन प्रशासन ने कहा कि ब्रिटनी ग्राइनर को गलत तरीके से हिरासत में लिया गया था.
9 साल की सजा सुनाई गई थी
जिस दौरान ब्रिटनी ग्राइनर रूस की हिरासत में थी तो अमेरिका में उनके समर्थकों और परिजनों ने सरकार पर रिहाई को लेकर दबाव बनाया और कई बार प्रदर्शन भी किया. ड्रग्स रखने और तस्करी के आरोप में ब्रिटनी को 4 अगस्त को 9 साल की जेल की सजा सुनाई गई थी. ग्राइनर के वकीलों ने सजा को अत्यधिक बताया और इस बात पर जोर दिया कि यह "अपराध की गंभीरता के अनुरूप नहीं है."
ये भी पढ़ें- America LGBTQI Marriage: समलैंगिक विवाह के लिए US House ने कानून को दी मंजूरी, बाइडेन बोले- गर्व महसूस हो रहा है