Russia: रूस की स्पेशल सर्विस ने दुगिन की बेटी हत्या के लिए यूक्रेन को ठहराया दोषी, पुतिन ने कही ये बड़ी बात
Russia News: अलेक्जेंडर दुगिन की बेटी दारिया की हत्या उस समय की गई जिस समय वह अपने पिता के साथ किसी समारोह में शामिल होने जा रही थी. हमलावरों ने उनकी कार के नीच वोस्फोटक लगाकर कार को बम से उड़ा दिया.
Russia Aleksandr Dugin Daughter Killed: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) के 'दिमाग' कहे जाने वाले अलेक्जेंडर दुगीन (Alexander Dugin) के बेटी की हत्या को लेकर कई दावें किए जा रहे हैं. अब इस हत्या को लेकर एक रूस की ओर से एक दावा किया गया है. रूस की एफएसबी सुरक्षा सेवा (FSB Security Services) ने सोमवार को दावा किया कि अलेक्जेंडर दुगीन की बेटी दारिया दुगिन (Daria Dugin) की कार धमाके में हत्या के पीछे यूक्रेन (Ukraine) का हाथ है. न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक, रूस की स्पेशल सर्विस एफएसबी के ने दावा किया है कि यूक्रेन ने इस हत्या की साजिश और उसको अंजाम दिया है.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अलेक्जेंडर दुगीन की बेटी की हत्या पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'देश के सच्चे देशभक्त की बेटी की इस प्रकार से हत्या होना एक घनौना अपराध है."
बता दें कि हमलावरों ने अलेक्जेंडर दुगीन की हत्या करने के लिए उनकी कार में विस्फोटक लगाया था लेकिन इस कार में गलती से उनकी बेटी दारिया बैठ गईं और उनकी मौत हो गई. बता दें कि अलेक्जेंडर दुगीन को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का 'दिमाग' और 'आध्यात्मिक गुरु' कहा जाता है. दावा किया जाता है कि पुतिन जो कुछ भी करते हैं, उसके पीछे अलेक्जेंडर दुगीन का ही दिमाग होता है.
पुतिन का कट्टर समर्थक
बता दें कि अलेक्जेंडर दुगिन को यूक्रेन के खिलाफ रूस की लड़ाई को लेकर पुतिन का समर्थक माना जाता है. अलेक्जेंडर पर पूर्वी यूक्रेन में उग्रवादियों का समर्थन करने का भी आरोप लगता रहा है. जिसके कारण अमेरिका ने उनपर बैन भी लगाया है. यही नहीं अलेक्जेंडर दुगीन ने यूक्रेन को रूस का अभिन्न अंग मानते हुए उसे नोवोरोसिया (नया रूस) नाम भी दिया है. इसलिए रूसी सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि इस हमले के पीछे यूक्रेन का हाथ हो सकता है.
यूक्रेन को लेकर इन्होंने भी किया ये दावा
वहीं, इससे पहले पूर्वी यूक्रेन के क्रेमलिन समर्थक डोनेट्स्क पीपुल्स रिपब्लिक के प्रमुख डेनिस पुशिलिन ने भी यूक्रेन के आतंकवादियों पर दुगिन के बेटी को बम धमाके में उसकी हत्या करने का आरोप लगाा था. वहीं, दूसरी तरफ इस हत्या ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध (Russia-Ukraine War) को लेकर दोनों देशों के बीच विवाद को और अधिक गहरा दिया है. गौरतलब है कि यूक्रेन (Ukraine) के कई शहर रूसी हमले में बुरी तरह से तबाह हो चुके हैं.
इसे भी पढ़ेंः-