Russia Ukraine War: रूसी विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति (US President) जो बाइडेन (Joe Biden) की पत्नी जिल बाइडेन और बेटी को 23 अन्य अमेरिकियों के साथ रूस (Russia) से प्रतिबंधित कर दिया गया है. मंत्रालय ने सूची के साथ एक नोट में कहा, "रूसी राजनीतिक और सार्वजनिक हस्तियों के खिलाफ लगातार बढ़ते अमेरिकी प्रतिबंधों की प्रतिक्रिया के रूप में, 25 अमेरिकी नागरिकों को 'स्टॉप लिस्ट' में जोड़ा गया है."
सूची में कई अमेरिकी सीनेटर शामिल हैं, जिनमें मेन के सुसान कॉलिन्स, केंटकी के मिच मैककोनेल, आयोवा के चार्ल्स ग्रासली, न्यूयॉर्क के कर्स्टन गिलिब्रैंड शामिल हैं. इसमें कई विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और शोधकर्ता और अमेरिकी सरकार के पूर्व अधिकारी भी शामिल हैं. गौरतलब है कि रूस ने 24 फरवरी को यूक्रेन पर हमला किया था जिसके बाद से अमेरिका और उसके पश्चिमी सहयोगियों मॉस्को पर अभूतपूर्व प्रतिबंध लगाए हैं.
जर्मनी में जी7 शिखर सम्मेलन का आयोजन
रूस (Russia) ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है जब लोकतांत्रिक अर्थव्यवस्थाओं (Democratic Economies) की वार्षिक बैठक (जी 7 शिखर सम्मेलन) इस वर्ष जर्मनी (Germany) में आयोजित की जा रही है. विश्व की सात विकसित अर्थव्यवस्थाओं के समूह के शिखर सम्मेलन का मकसद यूक्रेन (Ukraine) के भविष्य के लिए अपनी दीर्घकालिक प्रतिबद्धता जताना था. यह बैठक ऐसे समय हुई जब यूक्रेन पर रूसी हमले लगातार जारी हैं.
बैठक में दिया गया रूस को सबक सिखाने पर जोर
जर्मनी में मंगलवार को संपन्न हो रही वार्ता में इस बात पर जोर दिया गया कि रूस को यूक्रेन पर हमला करने की भारी कीमत चुकानी पड़े. अमेरिका (US), जर्मनी (Germany), फ्रांस (France), इटली (Italy), ब्रिटेन (Britain), कनाडा (Canada) और जापान (Japan) के नेताओं ने सोमवार को यूक्रेन को समर्थन देने का संकल्प लिया.
यह भी पढ़ें: