Russia-Ukraine War: जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र में मास्को के राजदूत ने गुरुवार (14 नवंबर) को कहा कि यदि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहल करते हैं तो रूस यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए बातचीत के लिए तैयार है. इस दौरान उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ये बातचीत रूस के हितों को ध्यान में रखते हुए होनी चाहिए. 


यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे संघर्ष को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने पश्चिमी देशों की काफी ज्यादा आलोचना की थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि अगर वो राष्ट्रपति बनते हैं तो वो इस युद्ध को समाप्त कर देंगे. हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया था कि वो इस काम को कैसे करेंगे. 


रूस के राजदूत ने कही ये बात


जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र में रूस के राजदूत गेन्नेडी गैटिलोव ने कहा, "ट्रंप ने यूक्रेन संकट को रातों-रात सुलझाने का वादा किया था. ठीक है, उन्हें प्रयास करने दीजिए. लेकिन हम यथार्थवादी लोग हैं, निश्चित रूप से हम समझते हैं कि ऐसा कभी नहीं होगा."


उन्होंने आगे कहा, "लेकिन अगर वह राजनीतिक प्रक्रिया शुरू करने के लिए कुछ शुरू करते हैं या सुझाव देते हैं, तो इसका स्वागत है." उन्होंने कहा कि इस तरह की कोई भी बातचीत जमीनी हकीकत" पर आधारित होनी चाहिए क्योंकि दो साल से चल रहे इस संघर्ष की वजह से यूक्रेन बैकफुट पर है.रूसी सेनाएं यूक्रेन में कम से कम एक साल में सबसे तेज़ गति से आगे बढ़ रही हैं और अब देश के लगभग पांचवें हिस्से पर उनका नियंत्रण है. 


शांति वार्ता को लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति ने रखी थी ये शर्त


वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने बार-बार कहा है कि जब तक सभी रूसी सेनाओं को निष्कासित नहीं किया जाता है और क्रीमिया सहित मॉस्को द्वारा कब्जा किए गए सभी क्षेत्रों को वापस नहीं किया जाता है, तब तक शांति स्थापित नहीं हो सकती है. जेलेंस्की ने पिछले सप्ताह बुडापेस्ट में यूरोपीय नेताओं से कहा कि रूस को रियायतें यूक्रेन के लिए अस्वीकार्य और पूरे यूरोप के लिए आत्मघाती होंगी.