क्या सच में पुतिन करने वाले हैं परमाणु हमला, दुनिया को दिखाई 40 फीट लंबी परमाणु मिसाइल, दुनिया में खौफ
Russia Bulava Missile: रूस लगातार पश्चिमी देशों को यूक्रेन से दूरी बनाने की बात कह रहा है. अब रूस की सेना एक खतरनाक परमाणु मिसाइल का प्रदर्शन किया है, जिसके बाद पश्चिमी देशों की चिंता बढ़ गई है.
Russia Bulava Missile: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 'द सेप्टर' नाम की एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का खुलासा किया है. यह मिसाइल परमाणु ताकत से लैस है और इसे पानी के अंदर छिपी पनडुब्बियों से भी लॉन्च किया जा सकता है. रूसी सेना ने इस मिसाइल के लॉन्चिंग का वीडियो जारी किया है. वीडियो सामने आने के बाद पश्चिमी देश चिंतित हो गए हैं. पुतिन के नए टेस्ट ड्रिल में पहली बार इस मिसाइल को एक्शन में दिखाया गया. रसियन भाषा में इसे 'बुलावा' कहा जाता है. परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम इस 40 फीट की मिसाइल की रेंज करीब 8304 किमी है.
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, रूसी सेना की तरफ से जारी किए गए वीडियो में पानी के भीतर से एक जोरदार विस्फोट होता है. विस्फोट के साथ ही पानी से 'आरएसएम-56 बुलावा' मिसाइल लॉन्च होती है और आसमान में धुएं का गुबार छा जाता है. विस्फोट होने के बाद कुछ ही सेकेंड में यह मिसाइल बादलों के बीच गायब हो जाती है. रूस के इस मिसाइल अभ्यास को पश्चिमी और नाटो देशों के लिए शख्त चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है.
10 लक्ष्यों को एक साथ तबाह कर सकती है 'बुलावा'
'आरएसएम-56 बुलावा' मिसाइल को आसानी से पनडुब्बी से लॉन्च किया जा सकता है. इस मिसाइल की लंबाई 40 फीट बताई जा रही है और इसकी रेंज 8304 किमी है. आरएसएम-56 बुलावा 10 परमाणु गाइडेड हथियार ले जाने में सक्षम है, इसे एक साथ कई लक्ष्यों को निशाना बनाने के लिए डिजाइन किया गया है. आरएसएम-56 बुलावा का वजन 37 टन और पेलोड 1150 किलोग्राम है. रूस की यह मिसाइल जमीन, हवा और पानी तीनों जगह से दागी जा सकती है, दुनिया इसे अहम परमाणु हथियार के रूप में देख रही है.
रूस की पश्चिमी देशों को चेतावनी
इस मिसाइल को मॉस्को इंस्टीट्यूट ऑफ थर्मल टेक्नोलॉजी ने बनाया है, जिसपर साल 1990 के दशक में काम शुरू हुआ था. कुछ समय पहले ही पुतिन ने सामरिक परमाणु हथियारों के परीक्षण की बात कही थी. उन्होंने सीधे तौर पर पश्चिमी देशों को परमाणु युद्ध की चेतावनी दी थी. पुतिन ने कहा कि पश्चिमी देश अगर यूक्रेन का साथ देते रहे तो रूस परमाणु हमला करने के लिए मजबूर होगा. एक पूर्व अमेरिकी राजदूत ने कहा है कि पुतिन पश्चिमी देशों का सामना करने के लिए बेहद गंभीर हैं और परमाणु हमले के खतरे को इनकार नहीं किया जा सकता.
यह भी पढ़ेंः Pakistan News: मोदी की गर्जना से घबराया पाकिस्तान, पीओके बचाने के लिए चीन की शरण में पहुंचा