Russia Attack Ukraine On Christmas: क्रिसमस के दिन रूस ने यूक्रेन पर बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए, जिनमें मिसाइलों और ड्रोन से देश के कई शहरों को निशाना बनाया गया. इस हमले में उत्तर पूर्वी शहर खार्कीव को सबसे अधिक नुकसान हुआ है. खार्कीव के मेयर ने जानकारी दी कि शहर पर बड़े पैमाने पर मिसाइल हमले हुए हैं.


खार्कीव के क्षेत्रीय गवर्नर ओलेह सिनीहुबोव ने बताया कि अब तक 7 हमले किए गए हैं और हताहतों की संख्या का आकलन जारी है. इससे पहले यूक्रेनी वायुसेना ने बताया कि रूसी टीयू-95 बॉम लॉन्चर प्लेन ने रात में उड़ान भरी और काला सागर से कैलिबर क्रूज मिसाइल लॉन्च की गईं. हालांकि, शुरुआत में यह स्पष्ट नहीं था कि ये मिसाइल कहां निशाना साधेंगी.
 
रूसी हमलों की वजह से भारी आगजनी
खार्कीव के क्षेत्रीय गवर्नर ओलेह सिनीहुबोव ने जानकारी दी कि रूसी हमलों की वजह से भारी आगजनी हुई, जिसे  बुनियादी ढांचे को गंभीर नुकसान पहुंचा है. इस हमले में दो लोग घायल हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि खार्कीव शहर  रूसी सीमा से केवल 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इस जगह पर युद्ध की शुरुआत से लगातार हवाई हमले किए जा रहे हैं. हमले से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे रूसी हमले ने खार्कीव शहर को तबाह कर दिया है.






हाल के महीनों में यूक्रेनी क्षेत्र पर हमले हुए तेज
ढाई साल से ज्यादा वक्त से जारी युद्ध के बीच रूस ने हाल के महीनों में यूक्रेनी क्षेत्र पर अपनी बढ़त तेज कर दी है. हाल के दिनों में रूस यूक्रेनी क्षेत्र पर अधिक नियंत्रण पाने की कोशिश में है. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता में आने से पहले पुतिन आक्रामक रुख अपना रहे हैं.


ये भी पढ़ें: भारत के टॉप हिट लिस्ट में शामिल पाकिस्तान के ये 5 आतंकी, रखा गया है करोड़ों का ईनाम, देखें लिस्ट