जंग में रूस को अब तक कितना हुआ नुकसान? यूक्रेन ने किया ये बड़ा दावा
Russia-Ukraine War: यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने दावा किया है कि रूस ने 15 हजार सैनिकों के अलावा 1535 बख्तरबंद वाहन, 97 एयरक्राफ्ट, 240 आर्टिलरी पीसी और 969 वाहन खो दिए हैं.
Russia-Ukraine War: यूक्रेन (Ukraine) पर रूस के हमले का आज 26वां दिन है. हालांकि, अभी भी दोनों देशों के बीच शांति बहाल की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है. यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने आज यानी सोमवार को युद्ध में रूस को 21 मार्च तक हुए नुकसान को लेकर आंकड़े जारी किए हैं.
यूक्रेन के मुताबिक, इस युद्ध में रूस के अब तक 15,000 सैनिक मारे गए हैं. यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने ट्विटर पर 21 मार्च तक के आंकड़े पोस्ट कर दावा किया है कि रूस ने 15 हजार सैनिकों के अलावा 1535 बख्तरबंद वाहन, 97 एयरक्राफ्ट, 240 आर्टिलरी पीसी और 969 वाहन खो दिए हैं. यूक्रेन का दावा है कि इस जंग में रूस को अब तक 121 हेलिकॉप्टर का नुकसान झेलना पड़ा है. दावों के मुताबिक रूस के 80 एमएलआरएस, 24 यूएवी और 13 स्पेशल इक्विपमेंट तबाह हुए हैं.
Information on Russian invasion
— MFA of Ukraine 🇺🇦 (@MFA_Ukraine) March 21, 2022
Losses of the Russian armed forces in Ukraine, March 21 pic.twitter.com/ziw1LC2S8A
बता दें कि रूस के हमले से यूक्रेन के कई शहर तबाह हो चुके हैं. यूक्रेन के कई शहरों पर रूसी सैनिकों की ओर से बमबारी थम नहीं रहा है. रूस ने मिसाइलों से स्कूलों, अस्पतालों तक पर हमला बोला है, जिसमें कई नागरिकों और मासूम बच्चों तक की जान चली गई. दुनिया के कई देशों ने रूस पर प्रतिबंध लगाए हैं.
वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि यूरोप को रूस के साथ पूरा व्यापार रोक देना चाहिए. जेलेंस्की ने यूरोपीय देशों से रूस के साथ सभी व्यापारिक संबंधों को रोकने की मांग की, ताकि यूक्रेन पर अपने हमले को रोकने के लिए मॉस्को पर दबाव डाला जा सके.
ये भी पढ़ें-
China Plane Crash: कुनमिंग से गुआंगज़ौ जा रहा विमान दक्षिणी चीन में क्रैश, 132 यात्री थे सवार
क्या रिवर्स इंजीनियरिंग की मदद से पाकिस्तान बना लेगा ब्रह्मोस जैसी मिसाइल? क्यों भारत के लिए है खतरा