सेंट पीटर्सबर्ग: बेहद बड़ी खबर...रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में एक बड़ा धमाका हुआ है. धमाके में अभी तक 10 लोगों के मारे जाने की खबर है. इस धमाके में अभी तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक 50 से अधिक लोग घायल हैं.


मेट्रो ट्रेन के डिब्बे में धमाका हुआ है. रूस ने इसे आतंकी हमले से इनकार नहीं किया है. राष्ट्रपति पुतिन ने जांच के आदेश दिए हैं. खबरों के मुताबिक सेंट पीटर्सबर्ग के सनाया स्क्वायर मेट्रो स्टेशन में IED ब्लास्ट हुआ. इस घटना के बाद 8 मेट्रो स्टेशन एहतियातन बंद कर दिए गए हैं.


मॉस्को से करीब 700 किलोमीटर दूर है. रूस का ऐतिहासिक शहर है सेंट पीटर्सबर्ग. अंडरग्राउंड मेट्रो में धमाका हुआ है. टेक्नोलॉजीस्काई मेट्रो स्टेशन के पास धमाका हुआ. स्टेशन शहर के बीचों बीच स्थित है. आतंकी हमले की जांच हो रही है.

फोटो क्रेडिट- ट्विटर

रूस के बड़े शहर सेंट पीटर्सबर्ग में एक बड़े धमाके से पूरा शहर सहमा हुआ है. घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है. रूस का यह दूसरा सबसे बड़ा शहर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतीन का गृह नगर भी है.


सेंट पीटर्सबर्ग नेवा नदी के तट पर स्थित रूस का एक प्रसिद्ध नगर है. यह रूसी साम्राज्य की पूर्व राजधानी थी. सोवियत संघ के समय में इसका नाम बदलकर लेनिनग्राद कर दिया गया था. जिसे सोवियत संघ के पतन के बाद फिर बदलकर सेंट पीटर्सबर्ग कर दिया गया है.

सेंट पीटर्सबर्ग की स्थापना नेवा नदी के तट पर वर्ष 1703 में हुई थी, जब रूस ने स्वीडन के साथ युद्ध में यह जमीन जीत ली थी. इसके 9 साल बाद रूसी साम्राज्य के ज़ार, पीटर महान ने इसे राजधानी बना दिया था और 1918 तक यह रूसी राजनीतिक सत्ता का केंद्र रहा. उसके बाद कम्युनिस्ट शासकों ने मॉस्को को राजधानी बना दिया.