Russia Ukraine War: फौजियों की आमने-सामने की गोलीबारी, टैंक-तोपों की मार से शुरू हुई रूस-यूक्रेन की जंग अब एक बड़े 'मिसाइल वॉर' में बदल गई है. महीनेभर में रूस (Russia) यूक्रेन पर तरह-तरह की सैकड़ों मिसाइलें दाग चुका है, जिनसे यूक्रेन (Ukraine) में भारी नुकसान हुआ है. हालांकि अब यूक्रेन को भी पश्चिमी देशों से कई आधुनिक हथियार, विमान और एयर डिफेंस सिस्टम (Air Defense System) मिले हैं, जिनके दम पर उसने रूसी मिसाइलों को मार गिराना शुरू कर दिया है.
यूक्रेन की वायु सेना ने कुछ तस्वीरें जारी करते हुए आज दावा किया कि उन्होंने रूस की 'मोस्ट कैपेबल' मिसाइलों को ध्वस्त कर दिया. यूक्रेनी वायु सेना के फेसबुक पोस्ट के अनुसार, उन्होंने रूस की ओर से दागी गई Kh-101 ALCM मिसाइलों को देश के सेंट्रल विनित्सिया एरिया में मार गिराया, रूस ने ऐसी मिसाइलें 26 जनवरी को दागी थीं.
रूस की सबसे दमदार क्रूज मिसाइल तबाह
बता दें कि Kh-101 ALCM रूस की एयर-लॉन्च क्रूज मिसाइल है. इस तरह की मिसाइलें बेहद दमदार मानी जाती हैं और दुनिया को इनके फीचर्स का ज्यादा पता नहीं है. यूक्रेन का दावा है कि रूस ने ऐसी मिसाइलों से हमला किया, लेकिन यूक्रेनी वायुसेना ने अपने कुशल तौर-तरीके से जवाब देते हुए ऐसी बहुत-सी मिसाइलों को मार गिराया. यूक्रेन ने तस्वीरों के आधार पर दावा किया है कि उसने Kh-101 ALCM मिसाइलों को ध्वस्त कर दिया.
एक अन्य फेसबुक पोस्ट में, यूक्रेनी वायु सेना ने बताया कि 25 जनवरी को रूसी सेना द्वारा हवा और समुद्र से लॉन्च की गई कुल 55 मिसाइलें दागी थीं, जिनमें Kh-101s, Kh-555s, Kh-59s, किंजल हाइपरसोनिक मिसाइलें, और समुद्र से प्रक्षेपित Kalibr मिसाइलें शामिल थीं. यूक्रेन का दावा है कि उसने इनमें से 47 मिसाइलों को मार गिराया.
रूस ने दागीं ऐसी 40 मिसाइलें
यूक्रेनी वायु सेना की ओर से कहा गया था कि रूस द्वारा दागी गई 40 मिसाइलें Kh-101s/Kh-555s थीं. उन्होंने कहा कि Kh-101 रूस की सबसे सक्षम एयर-लॉन्च क्रूज मिसाइलों (ACLMs) में से एक है. इस तरह की मिसाइल ने 1998 में अपनी पहली उड़ान भरी थी, और फिर मिसाइल की पहली तस्वीरें 2007 में सामने आईं.
3,000 किलोमीटर होती है मारक क्षमता
बाहर से देखने पर इनमें US AGM-158 JASSM एयर-लॉन्च क्रूज मिसाइल जैसी कुछ समानताएं हैं. हालांकि, Kh-101 की रेंज काफी लंबी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह 3,000 किलोमीटर की दूरी तक जा सकती है. इसके अलावा रूसी मिसाइलें 400-450 किलोग्राम वजन वाले पारंपरिक वारहेड से भी लैस हैं.
यूक्रेनी वायुसेना ने जो तस्वीर जारी की हैं, वहां एक मिसाइल उलटी पड़ी दिखाई दे रही है, उसके पंखों के बीच में एक गोलाकार खिड़की जैसी आक़ति है, जहां एक कैमरा लगा होता है. रूस की इस पर अभी प्रतिक्रिया नहीं आई है.
यह भी पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की घर की तलाशी लेने पहुंची FBI, क्या है मामला?