Corornavirus: कोरोना वायरस पर जारी शोध के बीच रूस से बड़ी खबर आ रही है. वैज्ञानिकों का कहना है कि पानी कोरोना वायरस को पूरी तरह खत्म कर सकता है. शोध में दावा किया गया है कि उबलते तापमान पर पानी Sars-CoV-2 वायरस को पूरी तरह और तुरंत मार देता है.
क्या पानी कोरोना वायरस को मार सकता है?
रूसी वैज्ञानिकों ने खुलासा किया है कि 72 घंटे में पानी कोरोना वायरस को पूरी तरह तबाह कर देता है. शोध में बताया गया है कि वायरस की लचक पानी के तापमान पर प्रत्यक्ष रूप से निर्भर करती है. कमरे के तापमान के पानी में 24 घंटे में वायरस के पार्टिकल्स 90 फीसद और 72 घंटों के अंदर 99.9 फीसद पूरी तरह खत्म हो जाते हैं. रूसी फेडरिल सर्विस फॉर ह्यूमन वेलबींग की तरफ से गुरुवार को प्रकाशित होनेवाले शोध में दावा किया गया. वैज्ञानिकों ने बताया कि उबलते तापमान पर पानी Sars-CoV-2 वायरस को पूरी तरह और तुरंत मार देता है. ये वायरस कुछ हालात में पानी में रह सकता है, लेकिन समुद्र या ताजा पानी में न तो बढ़ता है और न रहता है. शोध में बताया गया है कि लिनोलियम, ग्लास, प्लास्टिक, स्टेनलेस स्टील पर वायरस 48 घंटे तक सक्रिय रहता है.
रूसी वैज्ञानिकों के शोध में सामने आई बात
आगे बताया गया है कि ये वायरस कमजोर है और ज्यादातर घरेलू डिसइंफेक्टेंट इसके खिलाफ प्रभावी हैं. शोध में दावा किया गया है कि एथिल और आइसोप्रोपिल अल्कोहल का 30 फीसद मिश्रण आधे घंटे में वायरस के एक मिलियन पार्टिकल्स को मारने के लिए काफी है. हालांकि इससे पहले के शोध में एथिल और आइसोप्रोपिल अल्कोहल के 60 फीसद मिश्रण से वायरस के मारने की बात कही गई थी. शोध में कोलोरीन डिसइंफेक्टेंट की वायरस के खिलाफ भूमिका को उजागर करते हुए बताया गया है कि इससे भी 30 सेकंड के अंदर सार्स-कोवि-2 की सतह को पूरी तरह और प्रभावी तरीके से साफ किया जा सकता है.
ईद से पहले अफगानिस्तान में आत्मघाती हमला, 9 लोगों की मौत, 40 घायल
क्या ट्रंप को सता रहा हार का डर? चुनाव में देरी के सुझाव पर विपक्ष ने दी ये प्रतिक्रिया