मॉस्को: रूस में मार्च में होने वाले चुनाव का विरोध कर रहे विपक्षी पार्टी के नेता एलेक्सी नावनली को थोड़ी देर हिरासत में रखने के बाद पुलिस ने रिहा कर दिया.
चुनावों के विरोध में हजारों लोगों ने रैली निकाली थी. इस दौरान ही नावनली को गिरफ्तार किया गया था. नावनली और उनके समर्थकों का कहना है कि ये ‘चुनाव महज दिखावा’ हैं.
नावनली ने कल ट्विटर पर लिखा, ‘‘मुझे रिहा कर दिया गया. ये दिन महत्वपूर्ण था...उन सभी का शु्क्रिया जो अपने अधिकारों के लिए लड़ने से डरे नहीं.’’ इन चुनावों में पुतिन के जीत दर्ज करने की संभावना है जिसके चलते विपक्षी नेता चुनावों का विरोध कर रहे हैं.
विपक्षी नेता ने मॉस्को के लोगों से हार न मानने की गुहार भी लगाई. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘आप मेरे लिए नहीं, बल्कि अपने और अपने भविष्य के लिए रैली कर रहे हैं.’’