Russia Considers New Ministry: दुनियाभर के कई देश घटती हुई जनसंख्या से परेशान हैं. इसी कड़ी में रूस की गिरती जन्म दर से निपटने के लिए रूस सरकार एक अलग मंत्रालय बनाने पर विचार कर रहा है. मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, रूस देश में घटती जनसंख्या से निपटने के लिए नया मंत्रालय’ बनाने पर विचार कर रहा है. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की वफ़ादार और रूसी संसद, फैमिली प्रोटेक्शन, पाटर्निटी, मैटरनिटी, चाइल्डहुड कमेटी की अध्यक्ष 68 साल के नीना ओस्तानिना ऐसे मंत्रालय की मांग करने वाली याचिका की समीक्षा कर रही हैं.


यह इनिशिएटिव ऐसे समय में ली गई है जब रूसी अधिकारी देश की पापुलेशन में गिरावट को रोकने के पुतिन के आह्वान के लिए कई पॉलिसी बना रहे हैं, जो यूक्रेन में युद्ध के कारण और भी बदतर हो गई है. करीब तीन साल से चल रहे इस युद्ध में रूस और यूक्रेन को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. मॉस्कविच पत्रिका के रिपोर्ट के अनुसार, ग्लेवपीआर एजेंसी के एक याचिका ने अलग मंत्रालय बनाने के लिए विचार किया है, जो घटती जन्म दर को लेकर किए जा रहे पहलों का लीड करेगा.


पुतिन की एक जानी-मानी समर्थक डिप्टी मेयरअनास्तासिया राकोवा ने रूस के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए तत्काल ब्रीडिंग पर जोर दिया. राकोवा ने मिरर से कहा, "शहर में हर कोई जानता है कि एक स्पेशल टेस्ट  है जो हमें एक महिला के प्रजनन स्तर, गर्भवती होने की उसकी क्षमता का पता लगाने में मदद करता है," उन्होंने महिलाओं से बच्चे पैदा करने को प्राथमिकता देने का आग्रह किया.


प्रस्तावित पहल क्या हैं?
मिरर की रिपोर्ट में प्रजनन बढ़ाने के लिए एक अनोखे प्रस्तावित का जिक्र करते हुए कहा गया है कि इंटिमेट एक्टिविटीज के लिए रात 10 बजे से सुबह 2 बजे के बीच इंटरनेट और यहां तक ​​कि लाइटें भी बंद करने का सुझाव दिया गया है. बता दें कि व्लादिमीर पुतिन हमेशा दुनिया की लाइमलाइट में बने रहते हैं· हाल ही में इनके एक बयान ने दुनिया में सनसनी मचा दी थी. जिसमें पुतिन ने रूस के लोगों से ऑफिस में लंच और कॉफी ब्रेक के दौरान करने की सलाह दी थी.


ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर बम धमाका, 24 लोगों की मौत, दर्जनों घायल