राष्ट्रपति पुतिन ने की ‘Make in India’ की तारीफ, अमेरिका की लगा दी क्लास
Putin applaud PM Modi : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि मोदी की नीतियों ने भारत के विकास के लिए स्थिर वातावरण बनाया है.
President Putin praises ‘Make in India’ Initiative : भारत और रूस की दोस्ती दशकों पुरानी है और अब यह दोस्ती और गहरी होने जा रही है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मेक इन इंडिया’ पहल की जमकर तारीफ की है. उन्होंने भारत में निवेश को भी लाभकारी बताया है.
रूसी राष्ट्रपति ने मेक इन इंडिया पहल की तारीफ करते हुए कहा, ‘भारत की मेक इन इंडिया नीति के चलते भारत में छोटे और मध्यम वर्ग के उद्योगों में स्थिरता आई है.’ उन्होंने आगे कहा कि हम भारत में अपने विनिर्माण परिचालन स्थापित करने के लिए भी तैयार है. हम मानते हैं कि भारत में निवेश करना अत्यंत लाभदायक है.
रूसी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी की तारीफों के बांधे पुल
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तारीफों के पुल बांध दिए. उन्होंने पीएम मोदी की भारत प्रथम नीतियों की जमकर सराहना की. उन्होंने कहा कि रूस पूरे भारत में विनिर्माण संयंत्र स्थापित करेगा.
उल्लेखनीय है कि रूस की राजधानी मॉस्को में एक निवेश शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि वे इस बात से बेहद प्रभावित हैं कि कैसे प्रधानमंत्री मोदी की ‘मेक इन इंडिया’ पहल विश्व स्तर पर भारत की स्थिति को मजबूती प्रदान कर रही है. पीएम मोदी की तारीफ करते हुए रूसी राष्ट्रपति ने स्वीकार किया कि किस प्रकार से प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों ने विकास के लिए एक स्थिर वातावरण का निर्माण करके भारत के विकास में योगदान दिया है.
पुतिन ने भारत में निवेश को बताया लाभदायक
मॉस्को में आयोजित निवेश शिखर सम्मेलन में अपने संबोधन में कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी के पास मेक इन इंडिया नाम का एक कार्यक्रम है. हम भारत में अपने विनिर्माण परिचालन स्थापित करने के लिए भी तैयार है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार भारत को प्राथमिकता देने की नीति से प्रेरित होकर छोटे और मध्यम उद्योगों के लिए स्थिर स्थितियां बना रही है. हमारा मानना है कि भारत में निवेश करना लाभदायक है.’ वहीं, रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि रूसी कंपनी रोसनेफ्ट ने हाल ही में भारत में 20 बिलियन डॉलर का निवेश किया है.
पुतिन ने अमेरिका की लगा दी क्लास
सम्मेलन में अपने संबोधन में रूस के राष्ट्रपति ने अमेरिका पर अप्रत्यक्ष तरीके से निशाना साधा. पुतिन ने कहा, ‘नए रूसी ब्रांडों का उदय उन पश्चिमी कंपनियों की जगह लेने में सहायता कर रहे हैं, जिन्होंने अपनी इच्छा से हमारे बाजार को छोड़ दिया है.’ पुतिन के इस बयान से साफ है कि भारत दुनियाभर में एक बड़े मैन्युफैक्चरिंग हब के तौर पर उभर रहा है. यही कारण है कि रूस अब भारत को निवेश के लिए चुन रहा है. अगर भारतीय बाजार से रूस अमेरिका के सामानों को पीछे छोड़ने में सफल होता है, तो ये अमेरिका के लिए एक बहुत बड़ा झटका साबित होगा.
यह भी पढ़ेंः रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर डोनाल्ड ट्रंप की बड़ी प्लानिंग, पुतिन को मनाना होगा कड़ी चुनौती