(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Russia Ukraine War: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का दावा - युद्ध को खत्म करने की वार्ता को लेकर गंभीर नहीं है यूक्रेन
Putin's Allegation On Ukraine: पुतिन ने यह बात मंगलवार को फ्रांसीसी समकक्ष इमैनुएल मैक्रों से फोन पर कही. पुतिन ने यूक्रेनी बलों पर युद्ध अपराध करने का भी आरोप लगाया.
Putin's Allegation On Ukraine: क्रेमलिन ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को फ्रांसीसी समकक्ष इमैनुएल मैक्रों से कहा कि पश्चिम को यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति बंद कर देनी चाहिए. पुतिन ने कीव पर संघर्ष को समाप्त करने के लिए गंभीरता से बातचीत नहीं करने का आरोप लगाया. यूक्रेनी बलों पर युद्ध अपराध करने का आरोप लगाते हुए और यूरोपीय संघ को उनकी "अनदेखी" करने का दावा करते हुए, पुतिन ने मैक्रों से कहा "पश्चिम कीव अधिकारियों पर जरूरी दबाव डालकर, साथ ही यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति को रोककर इन अत्याचारों को रोकने में मदद कर सकता है."
पुतिन ने यह भी कहा कि कीव संघर्ष को समाप्त करने पर "गंभीर काम" के लिए तैयार नहीं रहा है. क्रेमलिन रीडआउट के अनुसार, रूसी नेता ने मैक्रों से कहा, "रूसी पक्ष अभी भी बातचीत के लिए तैयार है." क्रेमलिन के अनुसार मैक्रों ने कहा कि यूक्रेन संघर्ष के कारण वैश्विक खाद्य सुरक्षा खतरे में है. क्रेमलिन ने कहा कि पुतिन ने स्थिति को रूस के खिलाफ पश्चिमी प्रतिबंधों से जोड़ा और "वैश्विक रसद और ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्बाध कामकाज के महत्व को नोट किया".
युद्ध शुरू होने के बाद पुतिन से बात करते रहे हैं मैक्रों
24 फरवरी को मास्को द्वारा यूक्रेन में सैनिकों को स्थानांतरित करने के बाद से मैक्रों पुतिन से बात करने वाले कुछ पश्चिमी नेताओं में से एक हैं, वो संघर्ष के समाधान के लिए बातचीत करने की कोशिश में टेलीफोन कॉल पर चर्चा करते हैं.
रूस ने लॉजिस्टिक सेंटर को निशाना बनाया
इससे पहले रूसी रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि रूस ने अपनी उच्च-सटीक मिसाइलों से यूक्रेन के ओडेसा के पास एक मिलिट्री एयरफील्ड में स्थित एक लॉजिस्टिक सेंटर को निशाना बनाया. रूसी रक्षा मंत्रालय का कहना है कि इस लॉजिस्टिक सेंटर का इस्तेमाल पश्चिम द्वारा कीव को दिए गए हथियारों की डिलीवरी के लिए किया जा रहा था. बयान में कहा गया है, "मानवरहित Bayraktar TB2 ड्रोन वाले हैंगर के साथ-साथ अमेरिका और यूरोपीय देशों के मिसाइल, हथियार और गोला-बारूद को नष्ट कर दिया गया."
यह भी पढ़ें:
Video: 7वीं मंजिल पर फंसी थी बिल्ली, यूक्रेनी बचावकर्ता टीम ने दूसरे शहर से सीढ़ी लाकर ऐसे बचाया
Video: यूक्रेन लैंडमाइन ब्लास्ट में पैर गंवाने वाली नर्स ने किया पति के साथ डांस, वीडियो वायरल