ओरेशनिक मिसाइल की नहीं है कोई टक्कर, इसे रोकना नामुमकिन.. पुतिन ने अमेरिका को दिया चैलेंज
Oreshnik Missile : रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि अभी यूरोप में कोई भी एयर डिफेंस सिस्टम रूस केओरेशनिक मिसाइल को रोक नहीं सकता. उन्होंने कहा कि अगर विशेषज्ञों को शक है तो वे एक तकनीकी प्रयोग कर सकते हैं.
Vladimir Putin on Oreshnik Missile : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने वार्षिक प्रेस कांफ्रेंस में अपने सबसे घातक और विनाशकारी ओरेशनिक मिसाइल को लेकर बड़ा दावा किया है. पुतिन ने ओरेशनिक मिसाइल को एक बिल्कुल ही नए तरीके का हथियार बताया है और उन्होंने दावा किया है इस मिसाइल को रोक पाना बिल्कुल नामुमकिन है.
रूसी राष्ट्रपति का कहना है कि इस वक्त यूरोप में तैनात कोई भी एयर डिफेंस सिस्टम रूस के सबसे घातक मिसाइल को रोक नहीं सकते. उन्होंने कहा कि अगर विशेषज्ञों को शक है तो वे एक तकनीकी प्रयोग कर सकते हैं.
पुतिन ने ओरेशनिक मिसाइल बनाने का लिया श्रेय
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि ओरेशनिक मिसाइल पिछली रूसी डिजाइन परियोजनाओं के आधार पर बनाई गई है, जिन्हें अंतिम रूप दिया जा चुका है. पुतिन ने कहा कि उन्होंने ने ही ओरेशनिक मिसाइल बनाने का आदेश दिया था. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जब उनसे ओरेशनिक के नाम का मतलब पूछा गया तो पुतिन ने कहा कि उन्हें नहीं पता. हालांकि रूस ने कुछ हफ्ते पहले ही यूक्रेन पर ओरेशनिक मिसाइल से हमला किया था, जिसका वीडिया देखकर पूरी दुनिया हैरान हो गई थी.
ओरेशनिक मिसाइल को रोकना है बिल्कुल नामुमकिन
राष्ट्रपति पुतिन ने लाइव प्रेस कांफ्रेंस में यह दावा किया कि वर्तमान में यूरोप में तैनात कोई भी एयर डिफेंस सिस्टम रूस की ओरेशनिक मिसाइल को रोकने में सक्षम नहीं है. पुतिन ने पश्चिमी एयर डिफेंस की सफलता की संभावना को शून्य बताया. उन्होंने ओरेशनिक मिसाइल की क्षमताओं पर शक करने वाले पश्चिमी विशेषज्ञों के जबाव में “21वीं सदी का हाई-टेक मल्लयुद्ध” का प्रस्ताव रखा है.
पश्चिमी देश आजमा सकते हैं ओरेशनिक की ताकत
रूसी राष्ट्रपति ने कहा, ‘अगर पश्चिम के रक्षा विशेषज्ञों को लगता है कि ओरेशनिक का रोका जा सकता है, तो उन्हें हमें और खासकर अमेरिका को एक तकनीकी प्रयोग का प्रस्ताव देना चाहिए.’ उन्होंने आगे कहा, उन्हें एक लक्ष्य दें, मान लें कीव में और उन्हें अपने एयर डिफेंस सिस्टम को केंद्र भी उसी ओर करने कहें और हम ओरेशनिक से उस पर हमला करेंगे. फिर यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या होता है.
यह भी पढे़ंः पुतिन का बड़ा बयान, कहा- यूक्रेन पर समझौता करने के लिए तैयार है रूस, ट्रंप को फोन पर दी जानकारी