Vladimir Putin Health: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध पिछले 8 महीनों से रहा है. युद्ध की खबरों के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीमार होने की खबरें भी लगातार आती रही हैं. अब एक बार फिर व्लादिमीर पुतिन के स्वास्थ्य को लेकर बहच छिड़ गई है क्योंकि उनकी कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं जो उनके स्वास्थ्य पर सवाल खड़ा कर रही हैं. कहा जाने लगा है कि वो अब किसी भयंकर बीमारी से पीड़ित हैं.


दरअसल, ब्रिटेन स्थित एक्सप्रेस के हवाले से कहा गया है कि ऑनलाइन कई यूजर्स ने दावा किया कि यह एक इंट्रा-वेनस (IV) ट्रैक मार्क यानी इंजेक्शन लगाने के निशान हैं. सेवानिवृत्त ब्रिटिश सेना अधिकारी और हाउस ऑफ लॉर्ड्स के सदस्य रिचर्ड डैनट ने स्काई न्यूज पर पुतिन के स्वास्थ्य के मुद्दे के बारे में बात की है और बताया है कि रूसी राष्ट्रपति स्वस्थ हैं या नहीं.


हाथों पर दिखे काले निशान


इस दौरान लॉर्ड डैनट ने बताया है कि इस मामले को जानने के उत्सुक लोग अब देख रहे हैं कि उनके (पुतिन के) हाथ ऊपर से काफी काले दिख रहे हैं. यह इस बात का संकेत है कि वे शरीर के अन्य हिस्सों में इंजेक्शन नहीं ले सकते हैं. उन्होंने कहा है कि यह दिलचस्प है कि क्या वह उतने ही फिट हैं जितना कि वे दिखावा करते हैं. यह एक दिलचस्प मामला है जिस पर नजर रखी जा सकती है.


गौरतलब है कि ब्रिटेन के पूर्व चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ लॉर्ड डैनट ने कहा कि पुतिन गंभीर बीमारी से पीड़ित हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि हमने संकेत दिया था कि पुतिन की सेहत ठीक नहीं है. वो बीमार हैं.


पुतिन को कैंसर होने का किया गया दावा


कुछ महीने पहले, एक अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट ने सुझाव दिया गया था कि पुतिन "कैंसर के उन्नत रूप" से पीड़ित हो सकते हैं. एक दावा यहां तक किया गया कि उनकी हत्या का प्रयास भी किया जा रहा था जिसमें वो बाल-बाल बचे हैं. ये भी कहा गया कि उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है और उन्हें बोतलें भी चढ़ाई जा रही हैं.


ये भी पढ़ें: Putin On Modi: 'मोदी सच्चे देशभक्त..', पुतिन ने जमकर की तारीफ, बोले- स्वतंत्र विदेश नीति रखने का है दम, पश्चिमी देशों के दबाव में नहीं आया भारत