Russia President Vladimir Putin Health: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के एक साल पूरे हो रहे हैं. 24 फरवरी 2022 से लगातार जंग जारी है. इस बीच रूसी राष्ट्रपति की हेल्थ से जुड़ी अफवाहें फिर से सुर्खियों में है. व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की तबीयत बिगड़ने की अटकलें हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रपति पुतिन के स्वास्थ्य में गिरावट आई है. वो जल्द ही अस्पताल में भर्ती होंगे और एक नए उपचार से गुजरेंगे. 


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उपचार के दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन शासन के विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय तौर से हिस्सा लेने में असमर्थ रहेंगे.


क्या पुतिन की तबीयत बिगड़ी?


द मिरर ने रूसी टेलीग्राम चैनल जनरल एसवीआर के हवाले से खबर दी है कि 70 वर्षीय रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन मार्च की शुरुआत में एक नए उपचार से गुजरेंगे. उनके स्वास्थ्य में गिरावट आई है. मीडिया रिपोर्ट में पहले दावा किया गया था कि व्लादिमीर पुतिन कैंसर सहित कुछ गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं. 


कब शुरू होगा इलाज?


रिपोर्ट के मुताबिक हाल में पुतिन का मेडिकल टेस्ट किया गया था. हाल में उनका इलाज भी हुआ था लेकिन अपेक्षित परिणाम नहीं मिले. मेडिकल टेस्ट के परिणामों के आधार पर एक नया उपचार निर्धारित किया गया है और यह 5 मार्च से शुरू होगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि यह आने वाले दिनों में राष्ट्रपति की योजनाओं और निर्णयों को गंभीरता से प्रभावित कर सकता है. 


पुतिन की तबीयत बिगड़ने से क्या पड़ेगा प्रभाव?


रिपोर्ट में कहा गया है कि व्लादिमीर पुतिन की बिगड़ती स्वास्थ्य स्थिति का अर्थ है कि उपचार के दौरान विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेने में असमर्थ रहेंगे. इस बात की संभावना जताई गई है कि वो यूक्रेन में सैन्य अभियान और अपने देश के शासन में पूरी तरह से सक्रिय नहीं रह सकेंगे. पिछले साल के अंत में चिकित्सा की शुरुआत के कारण पुतिन को कई बड़े पारंपरिक कार्यक्रमों को रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा था.


किन-किन बीमारियों से पीड़ित हैं पुतिन?


रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपना अहम भाषण देने के लिए तैयार थे लेकिन मेडिकल मुद्दों को ध्यान में रखते हुए इसे स्थगित किया जा सकता है. रूसी राष्ट्रपति को कैंसर के अलावा कई और बीमारियां हैं. वो खांसी, चक्कर आना, नींद की गड़बड़ी, पेट में दर्द से पीड़ित हैं. साथ ही पार्किंसंस डिजीज और स्किज़ोफेक्टिव डिसऑर्डर (Schizoaffective Disorder) के लक्षण भी उनमें दिखे हैं.


अभी हाल ही में रूसी राष्ट्रपति पुतिन का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वो अपने पैर को लगातार मरोड़ते और झटकते नजर आते हैं. 


ये भी पढ़ें:


Joe Biden Kyiv Visit: 10 घंटे ट्रेन का सफर, छोटी सी टीम... मामूली सुरक्षा- ऐसे अचानक चुपके से कीव पहुंचे जो बाइडेन