Russia Presidential Election 2024: रूस में राष्‍ट्रपत‍ि पद के लिए चुनाव की तारीख का ऐलाान हो गया है. अगले राष्ट्रपति चुनाव की तारीख 17 मार्च, 2024 निर्धारित की गई है. संसद के ऊपरी सदन ने सर्वसम्मति से गुरुवार (7 मार्च) को चुनाव की तारीख की पुष्टि की. फिलहाल रूस के मौजूदा राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (71) ने चुनाव लड़ने के अपने इरादे की घोषणा नहीं की है. माना जा रहा है कि पुत‍िन 5वीं बार चुनाव लड़ेंगे और देश की कमान संभालेंगे. 


चुनाव से पहले पुतिन की जीत इसलिए भी तय मानी जा रही है क्योंकि उन्हें चुनौती देने वाले उनके संभावित प्रतिद्वंदी या तो जेल में बंद हैं या विदेश में रह रहे हैं. वहीं, ज्‍यादातर स्वतंत्र मीडिया पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. ऐसे में मार्च में होने वाले चुनाव से पुतिन के कम से कम 2030 तक सत्ता में बने रहने की प्रबल संभावना है.


यूक्रेन युद्ध के चलते रूस के लिए आगामी चुनाव चुनौती 


इस बीच देखा जाए तो रूस-यूक्रेन में जंग जारी है. रूस युद्ध में उलझा हुआ है लेकिन उसका कहना है क‍ि मतदान उस क्षेत्र में भी होगा जिसे वह अपना नया क्षेत्र कहता है. यूक्रेन के कुछ हिस्से भी अब रूसी सेना के नियंत्रण में आ गए हैं.


यूक्रेन का कहना है कि वह तब तक आराम नहीं करेगा जब तक कि वह अपने कब्जे वाले क्षेत्रों से हर आखिरी सैनिक को बाहर नहीं निकाल देता. रूस में तकरीबन 110 मिलियन लोगों को वोट देने का अधिकार है लेकिन आमतौर पर करीब-करीब 70-80 मिलियन लोग ही वोट‍िंग करते हैं. इससे पहले साल 2018 में 67.5% लोगों ने मतदान किया था. 


पुतिन पहली बार 1999 में बने थे राष्ट्रपति


गौरतलब है क‍ि व्‍लाद‍िमीर पुतिन पहली बार 1999 में रूस के राष्ट्रपति बने थे. उन्हें 1999 के आखिरी दिन बोरिस येल्तसिन ने राष्ट्रपति पद सौंपा था जिसके बाद से पुतिन जोसेफ स्टालिन के बाद किसी भी अन्य रूसी शासक की तुलना में सबसे अधिक समय तक इस पद पर कार्य कर चुके हैं. राष्ट्रपति नियुक्त किए जाने के बाद पुतिन ने 2000 का राष्ट्रपति चुनाव 53.0% और 2004 का चुनाव 71.3% वोटों के साथ जीता था.