सेंट पीटर्सबर्ग: रूस ने कहा कि वह भारत को एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइल टेक्नॉलजी एस- 400 ट्रायंफ की सप्लाई की तैयारी कर रहा है और दोनों सरकारें शर्तों पर ‘चर्चा’ कर रही हैं. रूस के उप प्रधानमंत्री दिमित्री रोगोजिन ने कहा कि भारत को एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइल टेक्नॉलजी एस- 400 की सप्लाई को लेकर प्रीकान्ट्रैक्ट तैयारियां जारी हैं.


उन्होंने कहा, ‘‘भारत को एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइल टेक्नॉलजी एस- 400 की सप्लाई को लेकर प्रीकान्ट्रैक्ट तैयारियां जारी हैं.’’ रूस की सरकारी न्यूज़ एजेंसी तास न्यूज़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस रूसी शहर की यात्रा के इतर रोगोजिन के हवाले से कहा, ‘‘यह कहना मुश्किल है कि इसमें और कितना समय लगेगा. सरकारों के बीच एक समझौता है और अब हम शर्तों पर सामान्य रूप से चर्चा कर रहे हैं.’’


भारत ने पिछले साल 15 अक्तूबर को रूस के साथ ट्रायंफ को लेकर एक समझौते की घोषणा की थी जिसकी कीमत पांच अरब डॉलर से अधिक है. भारत ने इसके साथ ही चार युद्धपोत निर्माण में सहयोग और कामकोव हेलीकाप्टर के लिए एक ज़वाइंट प्रोडक्शन युनिट लगाने की भी घोषणा की थी.