Russia Rebellion Live: बगावत के सामने झुके पुतिन ? हटाए जा सकते हैं रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु, वैगनर चीफ ने की थी मांग
Wagner Group Mercenaries Vs Russia Govt : वैगनर आर्मी की बगावत व्लादिमिर पुतिन के लिए भारी पड़ गई. अब पुतिन को वैगनर के चीफ येवगेनी प्रिगोझिन की शर्त माननी होंगी, आइए जानते हैं अब तक वहां क्या हुआ?
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सत्ता पर पकड़ को वैगनर ग्रुप के लड़ाकों की चुनौती के बीच, रूस के उप विदेश मंत्री आंद्रेई रुडेंको चीन रवाना हो गए. रुडेंको ने बीजिंग में एक बैठक करके चीन के विदेश मंत्री किन गैंग के साथ बातचीत की. चीन के विदेश मंत्रालय ने दोनों की तस्वीरें जारी कीं और अपनी वेबसाइट पर एक लाइन के बयान में कहा, 'चीन-रूस के मंत्रियों ने "अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों" पर आपसी चिंताएं साझा की हैं.
रूसी न्यूज एजेंसियों ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से बताया है कि रूस के रोस्तोव क्षेत्र में राजमार्गों सहित सभी परिवहन प्रतिबंध हटा दिए गए हैं. रोस्तोव क्षेत्र के क्षेत्रीय नीति और जन संचार के उप मंत्री सर्गेई ट्यूरिन के हवाले से कहा गया, "बस और रेलवे स्टेशन सामान्य मोड में काम कर रहे हैं. टिकट बिक्री चालू हो गई है, और अब सभी यात्रा-सुविधाएं निर्धारित समय पर उपलब्ध रहेंगी."
यूरोपीय संघ (EU) के प्रमुख चार्ल्स मिशेल ने ट्वीट किया कि "EU रूस के हालात पर बारीकी से नजर रख रहा है. हम यूरोपीय नेताओं और जी7 भागीदारों के संपर्क में हैं." उन्होंने कहा कि वैसे यह स्पष्ट रूप से रूस का आंतरिक मुद्दा है. उन्होंने कहा, "यूक्रेन के लिए हमारा समर्थन अटूट रहेगा."
इंटरनेशनल मीडिया में पुतिन के मॉस्को छोड़ने की खबरें चल रही हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, पुतिन का प्लेन उड़ान भरने के बाद 150 किलोमीटर के बाद रडार से गायब हो गया था. हालांकि क्रेमलिन ने पुतिन के मॉस्को छोड़ने की बात से इनकार किया है.
रूस के दिग्गज शतरंज खिलाड़ी गैरी कास्पारोव ने कहा- आज जो भी डील हुई, उससे पुतिन के अजेय होने का तिलिस्म टूट गया है. कास्पारोव के मुताबिक, 'पुतिन और उनके सहयोगियों ने डर का स्वाद चखा है. मॉस्को डरा हुआ है'.
वैगनर लड़ाकों के मॉस्को कूच रोकने के बाद रूस में बड़ा अपडेट आया है. सूत्रों के मुताबिक रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु हटाए जा सकते हैं. जनरल जूमिन को पुतिन नया रक्षा मंत्री बना सकते हैं. वैगनर आर्मी चीफ़ प्रिगोझिन ने रूस के रक्षा मंत्री शोइगु को हटाने की मांग को लेकर कल बग़ावत की थी.
स्पेक्टर इंडेक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, वैगनर लड़ाकों के साथ झड़प में रूसी सेना के कुल 15 जवान मारे गए हैं.
यूक्रेन की ओर से कहा गया है कि रूस में वैगनर ग्रुप के विद्रोह ने रूसी सरकारी बलों के बीच कमजोरियों को उजागर कर दिया है. येवगेनी प्रिगोझिन की अगुवाई में वैगनर ग्रुप के सैनिक रूसी शहर रोस्तोव-ऑन-डॉन में पहुंच गए और मास्को तक पहुंचने में सक्षम हो गए थे. रूसी सेना ने रूस की राजधानी को बचाने में अपने कई सैनिकों को खो दिया.
रूस में वैगनर ग्रुप के चीफ येवगेनी प्रिगोझिन की तख्तापलट की कोशिश पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की का बयान आया है. ज़ेलेंस्की ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि वैगनर ग्रुप द्वारा किए गए विद्रोह के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन खुद जिम्मेदार हैं, उन्होंने कहा कि "पुतिन ने खतरा पैदा किया. और, अब वो बहुत डरे हुए हैं."
यूक्रेनियन मीडिया के अनुसार, प्रिगोझिन और मॉस्को के बीच अभी एक डील हुई है, जिसके तहत मॉस्को, प्रिगोझिन पर लगे सारे आरोप वापस लेगा और इसके बदले में प्रिगोझिन ने तख्तापलट की कोशिश रोकी है और वह बेलारूस जा रहे हैं.
प्रिगोझिन और उनके लड़ाकों की मॉस्को कूच से वापसी पर क्रेमलिन का बयान आया है. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा- "सशस्त्र विद्रोह को उकसाने" के लिए येवगेनी प्रिगोझिन के खिलाफ आपराधिक मामला हटा दिया जाएगा और उन्हें सुरक्षित तरीके से "बेलारूस चले जाने दिया जाएगा."
रूस के एक अधिकारी ने कहा, 'पूरे युद्ध के दौरान सेना की आलोचना करने से वैगनर के लीडर का साहस बढ़ता गया. अब वह आलोचना खुले विद्रोह में बदल गई है.'
द स्पेक्टेटर इंडेक्स के मुताबिक, वैगनर ग्रुप के लड़ाकों की संख्या बढ़कर 50,000 से अधिक हो गई है, जबकि 2017 में इनकी तादाद लगभग 6,000 थी.
द मॉस्को टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, रूसी सुरक्षा बलों ने आज सेंट पीटर्सबर्ग में वैगनर ग्रुप के मुख्यालय से 48 मिलियन अमेरिकी डॉलर जब्त किए हैं.
रूसी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रिगोझिन रोस्तोव में एक कार में सवार होकर, हवाई अड्डे की ओर जाते देखे गए हैं. माना जा रहा है कि वह बेलारूस में अपने निर्वासन की तैयारी में हैं.
अमेरिका का मानना है कि रूस और वैगनर ग्रुप के बीच एक समझौता हुआ है, जिसमें रक्षा मंत्री शोइगू को मिलने वाली रियायतें भी शामिल हैं. द स्पेक्टेटर इंडेक्स की रिपोर्ट में यह बताया गया.
अमेरिकी खुफिया विभाग के मुताबिक, वैगनर ग्रुप के प्रिगोझिन 'काफी समय' से हथियारों और गोला-बारूद सहित रूस के नेतृत्व को चुनौती देने की योजना बना रहे थे. सीएनएन की रिपोर्ट में ये दावा किया गया है.
Russia Wagner Rebel LIVE: वैग्नर ग्रुप की बगावत की कोशिश अब थम गई है. वैगनर के चीफ येवगेनी प्रिगोझिन ने कहा है कि वो अब रूस की राजधानी मास्को की तरफ नहीं बढ़ेंगे.
बैकग्राउंड
Wagner Group Rebellion: दुनिया के सबसे बड़े देश रूस में तख्ता-पलट की कोशिश हुई. वहां यूक्रेन में लड़ाई लड़ने वाले भाड़े के सैनिकों के वैगनर ग्रुप के चीफ ने पुतिन के खिलाफ विद्रोह कर दिया. वैगनर आर्मी के चीफ येवगेनी प्रिगोजिन ने कल, 24 जून को रूस की राजधानी मॉस्को की ओर कूच किया. उन्होंने दावा किया कि कई शहर उनके कब्जे में हैं. राजधानी की ओर वैगनर आर्मी के कूच को देखते हुए रूसी सरकार के सुरक्षाबलों ने अपने दक्षिणी किनारे पर बख्तरबंद वाहनों और रूसी सैनिकों के साथ चौकियां बना ली थी. साथ ही रेड स्क्वायर को बंद कर दिया गया.
वैगनर आर्मी के पुतिन के खिलाफ बगावत की खबरें दुनियाभर में चर्चा में हैं. कई घंटों तक येवगेनी प्रिगोजिन के हजारों सैनिक रूस की राजधानी मॉस्को की ओर बढ़ते रहे, तो ये माना जाने लगा कि रूस में तख्ता-पलट हो जाएगा. हालांकि, देर रात ये खबर आई कि वैगनर आर्मी ने अब अपना कूच रोक दिया है. रसिया 24 न्यूज चैनल के मुताबिक, बेलारूस के राष्ट्रपति एलेक्सेंडर लुकाशेंको ने वैगनर आर्मी के चीफ से बात की थी. बाद में वैगनर आर्मी के चीफ ने अपने लड़ाकों को यूक्रेन के फील्ड शिविरों पर लौटने का आदेश दिया. एपीएन न्यूज की रिपोर्ट में बताया गया कि वैगनर आर्मी के चीफ येवगेनी प्रिगोजिन ने एक बयान में इसकी पुष्टि की, उन्होंने कहा कि बेलारूस के राष्ट्रपति से बातचीत के बाद हमने अपने लड़ाकों को वापस बुलाने का फैसला किया है.
दूसरी ओर रूसी सत्ता के केंद्र क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री एस पेसकोव ने शनिवार को कहा कि विद्रोह करने वाली वैगनर आर्मी के खिलाफ मुकदमा नहीं चलाया जाएगा. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, क्रेमलिन के प्रवक्ता ने वैगनर आर्मी के खिलाफ मुकदमा चलाने की खबरों का खंडन किया है. वैगनर की बगावत की खबरें आने के बाद कल रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने देश को संबोधित किया. पुतिन ने संबोधन में कहा- 'वैगनर ने पीठ में छुरा घोंपा है. उन्होंने देश की जनता को धोखा दिया है. ये हमारी सेना को चुनौती है. हम हर हाल में देशवासियों की रक्षा करेंगे.'' पुतिन के इस संबोधन के बाद रूस की राजधानी मॉस्को में टैंक और सुरक्षा बलों की तैनाती की गई.
यह भी पढ़ें: पुतिन के खिलाफ क्यों हो गया वैगनर ग्रुप और यूक्रेन के लिए इसका क्या मतलब है?
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -