Russia On India: 'भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी बनाना जारी रखेंगे', रूस ने दिया बड़ा बयान
Russia Foreign Policy: नई विदेश नीति के अनुसार रूस ने चीन के साथ भारत को अपना सबसे खास सहयोगी बताया है. हालांकि भारत ने इससे पहले यूक्रेन पर रूसी हमले की निंदा नहीं की है.
Russia: यूक्रेन के साथ चल रहे संघर्ष के बीच रूस ने भारत को लेकर बड़ा बयान दिया है. रूस ने एक बार फिर कहा है कि भारत हमारे लिए महत्वपूर्ण है. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा लाई गई नई विदेश नीति के अनुसार रूस ने चीन के साथ भारत का अपना सबसे खास सहयोगी बताया है. रूस का कहना है कि वह भारत के साथ अपनी रणनीतिक साझेदारी और व्यापार संबंधों को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करेगा.
यूरेशिया पर विदेश नीति के एक आर्टिकल के अनुसार, रूस पारस्परिक रूप से लाभकारी आधार पर सभी क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने और विस्तार करने की दृष्टि से भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाना जारी रखेगा. इसके साथ ही द्विपक्षीय व्यापार, निवेश और तकनीकी संबंधों को मजबूत करेगा.
गौरतलब है कि मॉस्को के यूक्रेन पर हमले के बावजूद भारत और रूस के बीच संबंध मजबूत बने रहे हैं. भारत का रूसी कच्चे तेल का आयात पिछले कुछ महीनों में काफी बढ़ गया है, जो दर्शाता है कि मौजूदा समय में भी रूस और भारत के रिश्ते कैसे हैं.
चीन को भी बताया खास
रूस ने पारस्परिक लाभ वाले क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने और विस्तार करने की बात पर भी जोर दिया है. न सिर्फ रूस ने भारत को ही अपना मित्र बताया है बल्कि नई विदेश नीति के अनुसार रूस के लिए चीन भी बेहद खास है. चीन के साथ भी रूस साझेदारी और सहयोग को मजबूत करना चाहता है.
बताते चलें कि कि भारत ने अब तक यूक्रेन पर रूसी हमले की निंदा नहीं की है. भारत ने संघर्ष को विराम देकर इस संकट का हल कूटनीति और बातचीत के माध्यम से निकालने की बात कही है. लेकिन इन सब को दरकिनार कर भारत को लेकर रूस का यह बयान बेहद महत्वपूर्ण हो जाता है.
ये भी पढ़ें: Biden On US Reporter Detained: पत्रकार की गिरफ्तारी पर रूस से क्या कुछ बोले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन?