Russia Ukraine War News: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है दोनों देश अपनी पूरी ताकत के साथ जंग लड़ रहे हैं. इसी बीच रूस ने यूक्रेन पर अपने आक्रमण को धार देने के लिए नया कमांडर नियुक्त किया है. इसके साथ ही अब रूस दावा कर रहा है कि उसने पूर्वी यूक्रेन में नमक खनन वाले शहर सोलेदार पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया है.
गौरतलब है कि इससे यूक्रेन ने पहले कहा था कि उसकी सेना सोलेदार में डटी हुई है. सोलेदार से ही यूक्रेन आगे की योजना बना रहा है. इस बीच रूस ने सोलेदार पर कब्ज़ा करने का दावा किया है और इसे अपनी बड़ी उपलब्धि बता रहा है. रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसकी सेना ने पूर्वी यूक्रेन में सोलेदार को अपने नियंत्रण में कर लिया है.
रूस ने पहले भी किया है दावा
हाल ही में रूस ने दावा किया था कि उसने सोलेदार शहर के एक हिस्से पर कब्जा किया है. जिस पर यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि रूसी कब्जे की बात पूरी तरह से ढोंग है, लड़ाई जारी है. अब देखना यह होगा कि रूस के इस दावे के बाद यूक्रेन की ओर से क्या टिप्पणी आती है.
सोलेदार में रूसी सेना को भारी नुकसान
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूक्रेनी बल पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. जबकि रूसी कमांडरों का मुख्य लक्ष्य सोलेदार के बाद बखमुत और पूर्वी दोनबास क्षेत्र पर कब्जा करना है. फेसबुक पर यूक्रेनी सैन्य जनरल स्टाफ ने कहा कि सोलेदार में रूसी सेना को भारी नुकसान हो रहा है.
बात दें कि क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने रूसी सैनिकों की 'निस्वार्थ और साहसिक कार्रवाई' की प्रशंसा की और कहा कि यह उन्हें सोलेदार में आगे बढ़ने में मदद कर रही है. दूसरी ओर यूक्रेन में एक ऊर्जा संयंत्र के कर्मचारियों ने रूस के मिसाइल हमलों से बचे ट्रांसफॉर्मर के इर्द-गिर्द कंक्रीट के सुरक्षा कवच बना दिए हैं, ताकि भविष्य में मॉस्को के किसी भी संभावित मिसाइल हमले के दौरान उन्हें नुकसान पहुंचने का जोखिम न के बराबर रह जाए.