Yakutsk Coldest City on Earth: रूस के साइबेरियाई शहर याकुत्स्क में असामान्य रूप से लंबे शीतकाल के दौरान इस हफ्ते तापमान शून्य से 50 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया. याकुत्स्क को धरती का सबसे ठंडा शहर माना जाता है. यह रूसी सुदूर पूर्व का इलाका है. यह राजधानी मॉस्को से 5,000 किलोमीटर पूर्व में है जो सालभर बर्फ की मोटी परत से ढंका रहता है. इसे माइनिंग सिटी यानी खनन शहर भी कहा जाता है. यहां के निवासी अक्सर पारे को -40 डिग्री सेल्सियस  नीचे गिरता हुआ देखते हैं.


समाचार एजेंसी रॉयटर्स की खबर के मुताबिक, एक स्थानीय महिला अनास्तासिया ग्रुजदेवा ने कहा, ''आप इससे (ठंड) लड़ नहीं सकते हैं. आप या तो एडजस्ट करते हैं और इसके अनुसार कपड़े पहनते हैं या कष्ट सहते हैं.''


'पत्ता गोभी की तरह पहन लें कपड़ें'


बर्फीली धुंध से घिरे शहर में रहने वाली ग्रुजदेवा ने कहा, ''वास्तव में शहर में ठंड नहीं लगती है या यह मान लीजिए कि दिमाग उसके लिए आपको तैयार कर देता है और बता देता है कि सबकुछ सामान्य है.''


एक और निवासी नुरगुसुन स्तरोस्तिना ने कहा कि ठंड से निपटने के लिए कोई स्पेशल सीक्रेट नहीं है. स्तरोस्तिना यहां के एक बाजार में बगैर किसी फ्रिज और फ्रीजर के फ्रोजन फिश बेचती हैं. स्तरोस्तिना ने कहा, ''बस गर्म कपड़े पहनिए, परतों में, पत्ता गोभी की तरह!"


एक ट्विटर यूजर ने कुछ तस्वीरें साझा करने के साथ ही जानकारी दी है कि याकुत्स्क में तापमान -71 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


'सीवर पाइप जम गए'


अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, याकुत्स्क में ठंड खत्म होने का कोई संकेत नहीं मिलने से स्थानीय लोगों को आशंका है कि कहीं इसका असर शहर के बुनियादी ऊर्जा ढांचे पर न पड़ जाए. मेट्रो समाचार पत्र को एक निवासी ने बताया, ''पाइप फट रहे हैं, हीटिंग टैंक टूट रहे हैं, सबकुछ सख्त तरीके से जम गया है. स्थानीय प्रशासन इन हालात के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं था.''


एक स्थानीय शख्स ने बताया कि उसका गैस बॉयलर ठोस रूप से जम गया है. कई अपार्टमेंट में बैटरियां फट गईं और सीवर पाइप जम गए. वहीं, इस बीच याकुत्स्क के पूर्व डिप्टी मेयर व्लादिमिर फेडोरोव ने तापमान को मानव निर्मित आपदा बताया.


बता दें कि याकुत्स्क लीना नदी के किनारे बसा एक बंदरगाह शहर है. यहां मैमथ संग्रहालय भी है. उत्तरी लोगों के इतिहास और संस्कृति को सहेजे सरकारी संग्रहालय हिम युग के जीवाश्मों का घर है, जिनमें मैमथ और गैंडे शामिल हैं.


यह भी पढ़ें- Nepal Plane Crash Live: पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपे जा रहे शव, जल्द भारत भेजी जाएगी हादसे में मारे गए भारतीय नागरिकों की बॉडी