मास्को: रूसी सेना (Russian army) ने शुक्रवार को घोषणा की कि शनिवार को उसके सामरिक बल बड़े पैमाने पर अभ्यास करेंगे. यह घोषणा पश्चिम की इस आशंका के बीच की गयी है कि रूस (Russia) यूक्रेन (Ukraine) पर हमला करने की तैयारी कर रहा है.
पुतिन करेंगे निगरानी
रक्षा मंत्रालय ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन शनिवार को होने वाले अभ्यास की व्यक्तिगत रूप से निगरानी करेंगे. अभ्यास में लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइलों को भी शामिल किया जाएगा.
मंत्रालय ने कहा कि इस अभ्यास की योजना कुछ समय पहले बनायी गयी थी ताकि रूसी सैन्य कमान और सैनिकों की तैयारी के साथ ही अपने परमाणु और पारंपरिक हथियारों की विश्वसनीयता की जांच की जा सके.
बाइडेन ने जतायी रूसी हमले की आशंका
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने गुरुवार को कहा कि इस बात के कई संकेत हैं कि रूस अगले कुछ दिनों में यूक्रेन पर हमला कर सकता है. रूस और अमेरिका के बीच बढ़े तनाव के बीच बाइडन की यह टिप्पणी आई है. इससे इस बात की आशंका बढ़ गई है कि मास्को यूक्रेन पर हमला करने की योजना बना रहा है. रूस ने हालांकि कहा है कि उसकी यूक्रेन पर हमला करने की कोई योजना नहीं है.
बाइडन ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारे पास ऐसे कई संकेत है कि वे (रूस) यूक्रेन में घुसने, यूक्रेन पर हमला करने के लिए तैयार हैं.’’ उन्होंने कहा कि यूक्रेन से लगी सीमा से रूसी सेना की वापसी के दावे पर अमेरिका को कोई संकेत नहीं नजर आया है. उन्होंने कहा कि अमेरिका के पास ‘‘विश्वास करने का कारण है कि रूस बनावटी बातें कर रहा है ताकि वह अंदर जाने का बहाना तलाश सके.’’
यह भी पढ़ें: