Watch: रूस की बमबारी से बचने के लिए राजधानी कीव के मेट्रो स्टेशन में छिपे यूक्रेन के लोग, हर शहर में दहशत
Ukrainians: यूक्रेन के शहरों में सायरन बजते ही डर के मारे लोग घरों से बाहर भागने लगे. सड़कों पर बड़ी संख्या में लोग दिखाई दिए, जो किसी सुरक्षित ठिकाने की तलाश में भटक रहे थे.
रूस के हमले के बाद यूक्रेन में हालात लगातार चिंताजनक बने हुए हैं. रूस ने मिसाइल से यूक्रेन की राजधानी कीव में हवाई हमले किए. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों में दहशत फैल गई. मिसाइलों के धमाके सुनते ही लोग घरों से भागने लगे. जैसे ही मिसाइल अटैक शुरू हुआ तो तमाम शहरों में तेज सायरन बजने लगा, जो लोगों के लिए एक चेतावनी के तौर पर था.
मेट्रो स्टेशन पर जमा हुए लोग
न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन के शहरों में सायरन बजते ही डर के मारे लोग घरों से बाहर भागने लगे. सड़कों पर बड़ी संख्या में लोग दिखाई दिए, जो किसी सुरक्षित ठिकाने की तलाश में भटक रहे थे. इसके बाद राजधानी कीव के मेट्रो स्टेशन पर लोग जमा हो गए. लोगों को उम्मीद थी कि वो वहां हवाई हमले से सुरक्षित रह सकते हैं.
#WATCH Smoke rises from the territory of the Ukrainian Defence Ministry's unit in Kyiv
— ANI (@ANI) February 24, 2022
(Source: Reuters) pic.twitter.com/fi9yXrm4o0
यूक्रेन कर रहा मदद की अपील
बता दें कि यूक्रेन पर हमले के बाद से ही यहां के तमाम नेता और खुद राष्ट्रपति दुनिया से मदद की गुहार लगा रहे हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति ने हमले के ठीक बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से भी बात की. साथ ही भारत में यूक्रेन के राजदूत ने पीएम मोदी से भी मदद की अपील की है. हालांकि भारत का रुख इस मामले को लेकर फिलहाल न्यूट्रल है. बाकी कई बड़े देशों ने खुलकर रूस के इस हमले की निंदा की है और तुरंत यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी है.
यूक्रेन पर हुए इस हमले में लगातार जवानों की मौतें हो रही हैं. न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक, अब तक इन हमलों में 40 यूक्रेनी सैनिक मारे गए हैं. वहीं 10 आम नागरिकों की भी मौत हुई है. रूस ने ये भी दावा किया है कि उन्होंने यूक्रेन के एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया है. वहीं यूक्रेन ने बताया है कि कई रूसी विमानों को मार गिराया गया है. फिलहाल यूक्रेन सरेंडर करने को तैयार नहीं है.
ये भी पढ़ें -