Ukraine Crisis: साइबर हमले से परमाणु हमले तक, US ने Russia पर लगाए ये आरोप, बाइडन ने पुतिन को लेकर कही बड़ी बात
Joe Biden: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें ‘यकीन’ है कि रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन आने वाले वक्त में यूक्रेन पर हमला करेंगे.
Russia Ukraine Conflict: रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ रहे तनाव को लेकर व्हाइट हाउस ने हाल ही में हुये यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय और प्रमुख बैंको पर साइबर हमले के लिये रूस को जिम्मेदार ठहराया है. यूक्रेन को लेकर रूस और अमेरिका में बात इस हद तक बढ़ चुकी है कि नौबत परमाणु युद्ध तक पहुंच गयी है.
अमेरिका ने परमाणु हमला करने में सक्षम बी-52 बॉम्बर्स जेट को यूरोप में तैनात कर दिया है, अपने सबसे आधुनिक स्टेल्थ फाइटर जेट F-35 को भी भेज दिया है. वहीं दूसरी तरफ रूस कल राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मौजूदगी में अब तक की सबसे बड़ी न्यूक्लियर मिसाइल ड्रिल करने जा रहा है.
सीमित था साइबर हमलों का असर
इन खुलासों से रूस और यूक्रेन के बीच पहले से चल रहा तनाव और बढ़ गया है. साइबर अधिकारियों ने बताया कि इस सप्ताह हुए हमले का 'असर सीमित' था क्योंकि यूक्रेनी अधिकारियों ने जल्द ही स्थिति पर काबू पाते हुए नेटवर्क व्यवस्था बहाल कर ली थी. लेकिन इस बात की आशंका है कि वे अधिक विनाशकारी हमलों की तैयारी कर रहे हैं.
यूएस के राष्ट्रपति ने जताई चिंता
अमेरिका ने इन हमलों के लिए रूस को जिम्मेदार ठहराया है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें ‘यकीन’ है कि रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन आने वाले वक्त में यूक्रेन पर हमला करेंगे. बाइडन ने कहा कि उनके पास ‘यह मानने के कारण हैं’ की आने वाले दिनों में ऐसा होगा और राजधानी कीव पर हमले होंगे. इससे पहले अमेरिका लगातार यह कह रहा था कि उसे पुख्ता तौर पर यह नहीं पता है कि पुतिन ने बड़े पैमाने पर आक्रमण करने का अंतिम निर्णय ले लिया है.
हमले की सूरत में लगायेंगे कड़े आर्थिक और राजनयिक प्रतिबंध
उन्होंने इस आकलन के लिए अमेरिका की ‘अहम खुफिया क्षमता’ का जिक्र किया और कहा कि इस क्षण मुझे यकीन है कि उन्होंने निर्णय ले लिया है. हमारे पास यह मानने का कारण है. बाइडन ने हमले की सूरत में रूस पर कड़े आर्थिक तथा राजनयिक प्रतिबंध लगाने की चेतावनी दोहराई है और अपने निर्णय पर फिर से विचार करने को कहा है. बाइडन ने कहा कि अमेरिका और उसके पश्चिमी सहयोगी यह सुनिश्चित करने के लिए पहले से कहीं अधिक एकजुट हैं कि रूस को आक्रमण की कीमत चुकानी पड़ेगी.