Russia Ukraine Conflict: यूक्रेन ने अपने नागरिकों से फौरन रूस छोड़ने को कहा
Russia-Ukraine Tension: रूस के एक्शन के बाद अब यूक्रेन भी हरकत में आ गया है. यूक्रेने ने बुधवार को अपने नागरिकों से तुरंत रूस छोड़ने का आग्रह किया है. इस खबर ने तनाव को और बढ़ा दिया है.
Russia Ukraine Conflict : रूस और यूक्रेन के बीच तनाव अब बढ़ता ही जा रहा है. एक तरफ जहां मंगलवार को रूस ने यूक्रेन के दो प्रांतों को अलग देश की मान्यता दे दी, तो वहीं बुधवार को अमेरिका और कई दूसरे देशों ने रूस पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए. इस बीच अब बुधवार को यूक्रेन सरकार ने अपने नागरिकों से तुरंत रूस छोड़ने का आग्रह किया है. इस खबर ने तनाव को और बढ़ा दिया है. इस अपील के कई अर्थ निकाले जा रहे हैं.
रूस के साथ संबंधों को तोड़ेगा यूक्रेन
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलदिमीर जेलेंस्की ने रूस द्वारा उसके दो प्रांतों को अलग देश की मान्यता देने और युद्ध की आशंका के बीच मंगलवार को कहा था कि कीव रूस के साथ राजनयिक संबंध तोड़ने पर विचार कर रहा है. उन्होंने कहा था कि, मुझे विदेश मंत्रालय से यूक्रेन और रूसी संघ के बीच संबंध तोड़ने के प्रश्न की जांच करने का अनुरोध मिला है और वह इस बारे में काम करेंगे.
#BREAKING Ukraine urges citizens to leave Russia 'immediately': ministry pic.twitter.com/XqQ0jpRnPg
— AFP News Agency (@AFP) February 23, 2022
बॉर्डर पर सेना तैनात, तस्वीरों से खुलासा
बेशक रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन कूटनीतिक तरीके से मसले का समाधान करने की बात कह रहे हों, लेकिन वास्तविक स्थिति कुछ और ही नजर आ रही है. सैटेलाइट तस्वीरों से पता चलता है कि यूक्रेन के बॉर्डर के पास रूस ने अपनी सेना तैनात कर दी है. इस बात की आशंका लगातार जताई जा रही है कि रूस कभी भी यूक्रेन पर हमला कर सकता है. Maxar ने पिछले 24 घंटे में यह तस्वीरें जमा की हैं. इसमें तैनाती से लेकर अतिरिक्त लॉजिस्टिक्स की मूवमेंट के अलावा दक्षिणी बेलारूस सहित कई जगहों पर सप्लाई का पता चला है. नई गतिविधि में दक्षिणी बेलारूस में मोजियर के पास एक छोटे से हवाई क्षेत्र में 100 से अधिक वाहन और दर्जनों सैन्य तंबू शामिल हैं. हवाई क्षेत्र यूक्रेन की सीमा से 40 किलोमीटर से भी कम दूरी पर है.
ये भी पढ़ें
Ukraine संकट के बीच किस देश का क्या है रुख, जानें कौन किसके समर्थन में है खड़ा